/mayapuri/media/post_banners/7e3918ff707c057872720f39a703ef0dc4f7384b39b592c67d77f72e3507a3a3.jpg)
क़रीब एक महीने के कारावास के बाद प्रिंस आर्यन खान अब आर्थर रोड जेल के बाहर आ चुके हैं. उनके स्वागत के लिए ढेरों मीडिया पर्सन्स और उनके पिता शाहरुख़ खान के फैन्स खड़े हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए दर्जन भर मुंबई पुलिस कर्मी भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c8a7be62876d560a234eb631e48c55f05c52b81891d92a3a94bb5e679b4d9ce8.jpg)
लेकिन आर्यन खान का सबसे ज़्यादा इंतज़ार बॉलीवुड के बादशाह और एक मजबूर पिता के रूप में शाहरुख़ खान को था. शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड आर्थर रोड जेल के गेट से लेकर थोड़ी दूर खड़ी रेंज रोवर कार के पास लेकर आए हैं. आर्यन खान के पीछे लम्बी भीड़ और मीडिया के कैमराज़ की लम्बी कतार है.. उनके घर मन्नत के बाहर भी यही हाल है.
ज्ञात हो कि आर्यन खान के घर मन्नत को भी पूरी तरह से लाइट्स और फूलों से सजा दिया गया है. रौशनी से नहाया हुआ बंगला मन्नत कल रात से ही अपने राजकुमार आर्यन खान का इंतज़ार कर रहा है. /mayapuri/media/post_attachments/67da1b272538884227eff13dd459f6971b99bb0174b43af27d240e30af1a3a8e.jpg)
शाहरुख़ खान के दिल की पूछें तो वह बेसब्री से बस घर पहुँचे हैं. घर में आर्यन की माँ गौरी खान आर्यन को देखकर अपने आँसू नहीं रोक पाई हैं.
आपको ये भी बताते चलें कि आज ही सेशन कोर्ट में उनके केस की आज तारीख है. 30 अक्टूबर की दोपहर में, यानी आज ही इस केस की सुनवाई होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/de32ed1e98ee4d79c3a4b8f1b7c7ecd962f7e84dcd97ea695bfd114dd5d19df3.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)