Roshini Walia के साथ पार्टी में नजर आए Aryan Khan, तस्वीरें हुई वायरल

Aryan Khan Party Pics: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) हाल ही में मुंबई में एक पार्टी में शामिल हुए. टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया (Roshni Walia) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उसी पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं. सोशल मीडिया पर रोशनी वालिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनके साथ आर्यन खान भी नजर आ रहे हैं. वहीं इन तस्वीरों को देकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं.
कैजुअल लुक में दिखाई दिए आर्यन खान (Aryan Khan Party Photos)



आपको बता दें कि रोशनी वालिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आर्यन खान पार्टी में कैजुअल लुक में नजर आए. आर्यन ने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लू, रेड और व्हाइट जैकेट पहनी थी. इसे उन्होंने ब्लैक फेडेड डेनिम जींस के साथ पेयर किया. आर्यन खान अपनी पार्टी में कई टीवी स्टार्स के साथ एन्जॉय करते नजर आए. रोशनी वालिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उकी दोस्त जारा खान भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोशनी वालिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "पिछली रात के बारे में". इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने प्रतिक्रिया देनी शुरु भी कर दी. वहीं पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये आर्यन हस्ता कब है? एक अन्य यूजर ने कहा, "भाई आर्यन मेको हमेशा ऐसा क्यों लगता है जैसे इसको कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है किसी चीज में".
अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं आर्यन खान (Aryan Khan Workfront)


वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्यन फिल्मों में भी कदम रखेंगे. वह वर्तमान में एक प्रोजेक्ट स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे गौरी और शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित किया जाएगा. अभिनय के बजाय, आर्यन अपने द्वारा लिखी गई एक सीरीज के निर्देशक और शो रनर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे.