/mayapuri/media/post_banners/801469dfa591e694dd0727282440dbc946c04964a365b29147bedfa14fe525cc.png)
Aryan Khan Debut Series: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा (Aryan Khan) इन दिनों सुर्खियों में है. जल्द ही आर्यन खान वेब सीरीज 'स्टारडम' से बतौर निर्देशक कदम रखने वाले हैं. वहीं इस वेब सीरीज से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं 'स्टारडम' में शाहरुख के जीवन का सफर दिखाया जाएगा.
शाहरुख की जिंदगी पर आधारित 'स्टारडम'
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की जिंदगी पर आधारित है. जो फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहता है. इस वेब सीरीज की कहानी यह दर्शाती है कि एक सुपरस्टार बनने तक के सफर में एक लड़के को जीवन में किन उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है. इस खबर को सामने आने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये लड़का शाहरुख है.
क्या वेब सीरीज में पिता के जीवन को दर्शाएंगे बेटे आर्यन?
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान अपने पिता की कहानी लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं. इस सीरीज में शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आएंगी. हालांकि, अबी तक किंग खान के जीवन पर आधारित होने का कोई दावा अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन इस सीरीज में शाहरुख की जिंदगी की झलक जरूर देखने को मिलेगी.
वेब सीरीज 'स्टारडम' में होंगे 6 एपिसोड
आपको बता दें कि आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर पहले कई खबरें आई थीं कि इसमें एक्टर लक्ष्य लालवानी और राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर नजर आएंगे. आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' में छह एपिसोड होंगे और इस वेब सीरीज को आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. वहीं ये वेब सीरीज 90 करोड़ के बजट में बनेगी.