Advertisment

आर्यन खान की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई

New Update
आर्यन खान की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केस को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 13 अक्टूबर को आर्यन के जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

Advertisment

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि, ''यह स्वाभाविक है कि अगर जमानत अर्जी खारिज हो जाती है तो हम उच्च न्यायालय में जाते हैं। हमने यहां (मुंबई में विशेष एनडीपीएस कोर्ट) में जमानत अर्जी दाखिल की है।'

बता दें कि आर्यन खान और उनके आरोपी दोस्त अरबाज़ मर्चेंट ने कबूल किया था कि वो और आर्यन खान चरस लेते हैं। और रेव पार्टी के दौरान भी दोनों चरस लेने वाले थे। वहीं अरबाज़ ने अपने जूते से 6 ग्राम चरस निकाल कर एनसीबी को दिया था।

फिलहाल आर्यन आर्थर रोड की जेल में हैं। जब आर्यन खान को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था तो उनके वकील ने अगले ही दिन यानी 8 अक्टूबर को जमानत याचिका दायर की थी। हालांकि कोर्ट द्वारा उनकी याचिका खारीज़ कर दी थी।

आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में एक रेव पार्टी के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान समेत 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इस मामले की जाँच जारी थी।

Advertisment
Latest Stories