/mayapuri/media/post_banners/afa28addc8c29ce9242ea1ee0bf99e376c22ed191a71eefd7b94a889401e4e81.jpg)
हाल ही में सलमान खान ने ओटिटी प्लैटफॉर्म और नेट की दुनिया में बिंदास प्रसारित हो रही आपत्तिजनक केंटेंटस और नग्नता को लेकर कहा था कि ऐसे केंटेंटस के लिए सेंसर होना चाहिए क्योंकि आजकल छोटे छोटे बच्चों की पंहुच में भी मोबाइल है और कोई भी माता पिता या गार्जिआन यह नहीं चाहेगा कि उनके मासूम बच्चे, आपत्तिजनक दृश्य देखे या गाली गलौज सीखे। बॉलीवुड और बॉलीवुड के बाहर के इज्जतदार वर्ग को यह जानकार बहुत अच्छा लगा कि सलमान को इस बात की फिक्र है कि आजकल के बच्चों को मनोरंजन के नाम पर क्या परोसा जा रहा है और हमारी आने वाली पीढ़ी को डर्टी सोचों से बचना चाहिए। सलमान की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। जो वे दूसरों को करने के लिए कहते है उसे वे अपने पर भी लागू करते है। बड़े पर्दे पर सलमान ने एक से बढ़कर एक हिट और सुपर हिट फिल्में दी है, लेकिन किसी फ़िल्म में उन्होने कभी कोई ऐसा दृश्य नहीं दिया या कोई ऐसी भाषा नहीं बोली जो बच्चे ना देख या सुन पाए।
/mayapuri/media/post_attachments/b367bb068b5c1b3d10bd747275d349a2800d18f6eefd519c28d70dfd05cfeae8.jpg)
बच्चों के लिए सलमान जितने प्रोटेक्टिव है उतने ही स्त्रियों की मर्यादा को लेकर भी काफी सेंसिटिव हैं। उनके साथ काम करने वाली नायिकाओं के साथ उन्होने आज तक कोई बत्तमिजी नहीं की और ना यह बर्दाश्त लिया कि उनके आँखों के सामने कोई भी किसी स्त्री से अश्लील हरकत या गन्दा मजाक करे। सेट पर उपस्थित नायिका हो, सहऩायिका हो, चोटी की सुपरस्टार हो या कोई जूनियर आर्टिस्ट, सलमान सबकी इज़्ज़त का पूरा ख्याल रखते हैं। और हाँ सलमान खान का यह भी मानना है कि स्त्रियों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। अनजान लोगों से दोस्ती, असुरक्षित स्थानों पर देर रात रहने या शरीर की नुमाइश करने से कई बार कोई अनहोनी होने का अंदेशा होता है, यह सभी जानते हैं। लेकिन खबरों की माने तो सेट पर भी सलमान खुद शालीनता रखना पसंद करते हैं और स्त्रियों से भी शालीनता बनाए रखने की उमीद करते हैं। पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर को लेकर सलमान खान एक बार फिर सुर्खिव्यों में दिखे। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी फिल्म के सेट पर महिलाओं से लो-नेकलाइन के कपड़े ना पहनने की राय दी थी, और इसको लेकर एक नियम भी बनाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c79bb4a623b88dda1fee0e111117a044254fb5917006092e0d6267fadf2a7ce4.jpg)
एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, खान परंपराओं के हिमायती हैं और महिलाओं की सुरक्षा और इज्ज़त में विश्वास करते हैं। वे अपनी फ़िल्मों या शो के सेट पर काम कर रही महिला अभिनेत्रियों और महिला टीम मेंबर्स को अश्लील कपड़े या लो-नेक लाइन के कपड़े पहनकर ना आने की हिदायत देतें हैं, खासकर तब, जब सेट पर ऐसे पुरुष हों जिन्हे वे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती हों। एक नई नायिका के अनुसार, खान, सेट पर हर लड़की से यह उम्मीद करते हैं कि वे हद से ज्यादा लो-नेकलाइन के कपड़े या एकदम छोटे कपड़े पहनकर ना आएं। लेकिन सिर्फ यही नहीं, वे महिलाओं के अधिकारों के समर्थक भी हैं और बेटियों को उच्च शिक्षा देने के पक्ष में भी है। ऐसी हजारों लड़कियां और बच्चियाँ हैं जिनकी शिक्षा के लिए सलमान, लाखों रुपये दान करते हैं। भले ही स्त्रियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए वे हर स्त्री और पुरुष से जो एहतियात बरतने को कहते हैं वो एकदम सही है लेकिन समाज का एक वर्ग सलमान के इस सोच पर टिप्प्णी करते रहतें हैं, हालांकि सच तो यही है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सिर्फ सलमान खान को ही नहीं बल्कि हर भद्र इंसान को सोचना चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/db3be2f141cc00d7227999635833e9bb474f87595400e357280dcd9833603cba.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)