/mayapuri/media/post_banners/39beb2c5deddba3643b63692826dcb2a0e27191b3d6667c197da156944c6a291.jpg)
टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा ओं में रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/426cc91b0b2667d0071c6f3b7731c8918a13791846c6e87617ec3448bceb41f5.jpg)
एक बार फिर आशा ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में आशा ब्लैक ब्लेजर के साथ प्लाजो पहने बेहद सेक्सी लग रही है। यह उनका ऑल ब्लैक लुक है। डार्क मेकअप और खुले बाल आशा के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।ऑल ब्लैक लुक में दिख रही हैं। आशा सेक्सी अंदाज से कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। उनकीयह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को देखने के बाद तो फैंस कमेंट्स और लाइक्स भी कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/c1a8e0840c552a90afe89cd8d0afdc7cd8e02e0c2dfbd0e961bcfdd26639908f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3fe8dfe183aee671a22e1ff7ed30ba0cac378d4e00b1fdaf305e74abf3c4ac56.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b321509eb8a46f3a76db3417a38e038892b72882495d58666e4bb89838b8f2e.jpg)
बता दें कि आशा ने 'पवित्र रिश्ता' में ऋत्विक के अपोजिट काम किया था। इसी सीरियल के सेट पर ऋत्विक और आशा की पहली मुलाकात हुई थी और फिर इनमें दोस्ती हुई और इस रिश्ते को प्यार में बदलने में देरी नहीं हुई। तब से लेकर आज तक अक्सर आशा और ऋत्विक अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं इस सीरियल के अलावा आशा 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'एक मुठ्ठी आसामान' में नजर आ चुकी हैं। काम की बात करें तो आशा की वेब सीरीज 'बारिश' हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें आशा के अपोजिट शरमन जोशी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/55c9456c1b8220fd1404f31171f59b772a926ee5d828a449524026eb47f87d4c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/23c3a1dacff1e2bc8f460b24e0e5fbd309ba24c5bc22ac1dc3015cec1e4d460f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/51e27ce34ef240919e5632325f1bea539a1e322f7d1910c655fc7c7cc15f8f9e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c9b6c9dd0c8cf734480efe069863175a14069612693fb1e304ebc9530136b63d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)