Advertisment

Asha Parekh ने Kangana Ranaut को दिया करारा जवाब, कहा- 'वह इंडस्ट्री में दोस्त क्यों नहीं बनातीं'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Asha Parekh ने Kangana Ranaut को दिया करारा जवाब, कहा- 'वह इंडस्ट्री में दोस्त क्यों नहीं बनातीं'

Asha Parekh To Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) अपने समय की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। भले ही आज वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन आज भी उनका काफी दबदबा है. वहीं हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इवेंट में कहा कि बॉलीवुड में कोई दोस्ती नहीं है. इस इवेंट में आशा पारेख भी हिस्सा ले रही थीं. इस दौरान उन्होंने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसका खंडन किया.

Advertisment

आशा पारेख ने किया कंगना रनौत के बयान का खंडन

आशा पारेख ने एक इवेंट के दौरान कई बयान दिए. इस इवेंट में  कंगना रनौत भी मौजूद थीं. आशा पारेख  के साथ बातचीत के दौरान, जब मेजबान ने उनसे बॉलीवुड में नकली दोस्ती के बारे में कंगना की टिप्पणी के बारे में पूछा, तो आशा पारेख ने असहमति जताई. “क्या आपने देखा कि वहीदा जी और हेलेन जी मेरे कितने करीब हैं? हमारी गहरी दोस्ती है". इसके साथ-साथ आशा पारेख ने कहा कि वह नहीं मानती कि बॉलीवुड में दोस्ती और रिश्ते नकली होते हैं.

आशा पारेख ने कंगना रनौत को दिया जवाब

इवेंट में जब आशा पारेख से पूछा गया कि क्या आज भी बॉलीवुड में पहले जैसी सच्ची दोस्ती और रिश्ते मौजूद हैं तो उन्होंने कहा- अब आप उनसे पूछें कि क्यों नहीं हैं. तुमने ऐसा क्यों नहीं पूछा कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो? आशा पारेख ने  कंगना से सवाल करते हुए कहा- क्या तुमने किसी से दोस्ती की है या सिर्फ बातें कर रही हो. पहले दोस्त बनाएं और फिर बयान दें.

तेजस में नजर आएंगी कंगना

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं.आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisment
Latest Stories