/mayapuri/media/post_banners/58d75024659ba3cd91bdee4fc637dfd068fef4618dd9accec0b09f39b4e549c3.jpg)
मुम्बई, ऑफ इंडिया फिल्म एम्प्लॉयज कांफीडरेशन (एआईएफईसी) के प्रेसिडेंट के रुप में श्री अशोक दुबे का चूनाव किया गया है। वे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के जनरल सेक्रेटरी भी हैं। एआईएफईसी से जुड़ी 6 फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अशोक दुबे को अपना नया प्रेसिडेंट चुना जिसके बाद उनको फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। एआईएफईसी से जुड़ी 6 फेडरेशनों में फिल्म और टेलीविजन शो निर्माण से जुड़े देश भर के 25 लाख से ज्यादा टैक्निशियन और कामगार सदस्य हैं। ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लॉयज कांफीडरेशन (एआईएफईसी) की साकीनाका स्थित पेनसुला होटल में आयोजित एक बैठक में श्री अशोक दुबे के नाम का प्रस्ताव फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीइ ) के प्रेसिडेंट श्री बी एन तिवारी ने रखा और कहा कि अशोक दुबे काफी जुझारू हैं और फिल्म तथा टीवी निर्माण से जुड़े कामगारों की मदद के लिये हमेशा आगे रहते हैं इसलिये मैं इनके नाम का प्रस्ताव रखता हूं जिसका उपस्थित देश भर के कई 6 फेडरेशन से आये पदाधिकारियों ने समर्थन किया। और सर्वसम्मति से श्री अशोक दुबे को एआईएफईसी का नया प्रेसिडेंट चुना गया। इस बैठक में कोलकाता फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस एन्ड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया की जनरल सेक्रेटरी अपर्णा घटक, ट्रेजरार रामेंद्र सुंदर कुंडू,ज्वाइंट सेक्रेटरी सुजीत कुमार हाजरा, तेलगु फिल्म इंडस्ट्रीज एम्पलॉइज फेडरेशन के प्रेसिडेंट कोमरा वेंकटेश,तेलुगु सिने एन्ड टीवी आउटडोर यूनिट टेक्नीशियन यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सैयद हुमायूं ,तेलुगु सिने एन्ड टीवी प्रोडक्शन असिस्टेंट यूनियन के जनरल सेक्रेटरी के राजेश्वर रेड्डी,कर्नाटका फिल्म वर्कर असिस्टेंट टेक्नीशियन फेडरेशन के ट्रेजरार रविन्द्र जी,फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ केरला के प्रेसिडेंट सिब्बी मलाइल,जनरल सेक्रेटरी उन्नीकृष्णन बी,वर्किंग सेक्रेटरी सोहनलाल सेनुलाल, फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया के आर के सेल्वमनी,संमुगम, स्वामीनाथन,श्रीधर,दिनेश कुमार,उमाशंकर, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के प्रेसिडंट श्री बीएन तिवारी, ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन सिंह, सिनियर वाइस प्रेसिडेंट राजा खान,एलाइड मजदूर यूनियन के ट्रेजरार और फेडेरेशन के इंटरनल आडिटर राकेश मौर्या, शरद सेलार, उपेंद्र चन्ना,एडवोकेट के आर शेट्टी , पीआरओ शशिकांत सिंह आदि ने अशोक दुबे को ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लॉयज कांफीडरेशन (एआईएफईसी) का प्रेसिडेंट चुने जाने पर उन्हे बधाई दी। ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लॉयज कांफीडरेशन (एआईएफईसी) के प्रेसिडेंट का पद काफी दिनों से रिक्त था। एआईएफईसी के जनरल सेक्रेटी बी.उन्नीकृष्णन हैं जबकि ट्रेजरार रविंदर जी हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>