फिल्ममेकर प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज़ 'आश्रम सीज़न 2' की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरु हुई थी। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शूटिंग के दौरान सीरीज़ के सेट में तोड़फोड़ की और प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी। भोपाल की पुरानी जेल में शूटिंग हो रही थी, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोका और उन पर पथराव किया, जिससे चालक दल के कुछ सदस्य घायल हो गए हैं।
बजरंग दल भोपाल नेता सुशील सुदेले का कहना है कि 'हमने आज यहां विरोध प्रदर्शन कर सिर्फ चेतावनी दी है। प्रकाश राज ने कहा है कि वह शो का टाइटल बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मैं दोहराता हूं कि शो का नाम 'आश्रम' से बदलना होगा या यहां भोपाल में नहीं फिल्माया जाएगा।'
उन्होंने आगे कहा कि-'हम चाहते हैं कि यहां फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन इस जमीन का इस्तेमाल हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। पहले की सीरीज में दिखाया गया था कि आश्रम के अंदर महिलाओं का शोषण होता है, क्या ऐसा है?'
आपको बता दें कि आश्रम एक कंट्रोवशियल शो है जो पिछले साल एम एक्स प्लेयर पर दो पार्ट में रिलीज़ की गई थी। शो को लेकर काफी बवाल हुआ था।