New Update
/mayapuri/media/post_banners/08d0b730fe7de72a09625ab7a980747ad2587ecda6e2b92a80fa341810677f27.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अब खबर ये आ रही है कि अभिनेता आसिफ बसरा ने सुसाइड कर लिया है.
बता दे कि आसिफ बसरा फिल्म 'काई पो चे' में नजर आए थे. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड एक्टर की भूमिका में थे. आसिफ बसरा और सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक साथ काम किया था.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आसिफ वह UK की एक महिला के साथ लिव इन में थे. और आज दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे.
इसके बाद उन्होंने घर वापस आकर कुत्ते की रस्सी से फंदा लगा लिया. खबरों के अनुसार जांच में ये पता चला है कि वह डिप्रेशन के शिकार थे.
आसिफ बसरा जाने माने टीवी कलाकार हैं. वे कई बॉलीवुड मूवी और हॉलीवुड मूवी 'आउटसोर्स' में भी नजर आए थे.
Latest Stories