Advertisment

Asrani Birthday Special: 400 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता असरानी ने कॉमेडी ऐक्टर के तौर पर बनाई खास पहचान

असरानी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लगभग पांच दशकों से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. असरानी अपने हास्ट अभिनय के लिए तो पहचाने जाते ही थे...

New Update
Asrani Birthday Special: 400 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता असरानी ने कॉमेडी ऐक्टर के तौर पर बनाई खास पहचान

असरानी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे,  जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लगभग पांच दशकों से लोगों को अपना दीवाना बनाया. असरानी अपने हास्य अभिनय के लिए तो पहचाने जाते ही थे, साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में गंभीर और नेगेटिव रोल भी किए. 01 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्में गोवर्धन असरानी बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनने का सपना देखा करते थे और उन्होंने यह सपना पूरा भी किया. 20 अक्टूबर 2025 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisment

तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

- साल 1963 में अभिनेता बनने का सपना लिए असरानी मुंबई आ गये जहां उनकी मुलाकात किशोर साहू और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे फिल्मकारों से हुई जिनके कहने पर असरानी ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में दाखिला ले लिया. साल 1966 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय की पढ़ाई पूरी करने के बाद असरानी मुंबई आ गये.

- असरानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1967 में आई फिल्म 'हरे कांच की चूडिय़ां' से की. इन सबके बीच असरानी ने कुछ गुजराती फिल्मों में भी काम किया. 1971 में प्रदर्शित फिल्म 'मेरे अपने' के जरिए असरानी कुछ हद तक नोटिस किए गए.

- 1973 में आई फिल्म 'अभिमान' के जरिए असरानी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये. ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'अभिमान' में असरानी ने अमिताभ बच्चन के दोस्त की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये असरानी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नॉमिनेट किये गए.

- 1975 में प्रदर्शित फिल्म 'शोले' असरानी के सिने करियर के लिये मील का पत्थर साबित हुई. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले में असरानी ने एक जेलर की भूमिका निभायी थी.इस फिल्म में असरानी का बोला गया यह संवाद..हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं..आज भी लोग नहीं भूल पाए है.

- 1977 में फिल्म 'चला मुरारी हीरो बनने' के जरिये असरानी ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया. इस फिल्म में असरानी ने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभायी थी. इस फिल्म में असरानी के अपोजिट बिंदिया गोस्वामी थी. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

- 'चला मुरारी हीरो बनने' की सक्सेस के बाद असरानी ने 'सलाम मेम साब', 'हम नहीं सुधरगें', 'दिल ही तो है' और 'उड़ान' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. असरानी को अपने सिने करियर में दो बार सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

- असरानी ने अपने दौर के सभी दिग्गज कलकारों के साथ काम किया. असरानी ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 25 फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी असरानी ने कई फिल्मों में काम किया.

जयपुर के लोककथाओं में प्रसिद्ध है असरानी की ये कहानी

जवानी के दिनों में असरानी अपने दोस्त के साथ MI रोड पर साइकलिंग कर रहे थे. उस समय दोनों दोस्त सिनेमा हॉल के पास रुके जहां दिवगंत अभिनेता की नजर मेहरबान के पोस्टर पर पड़ी. इसे देख उन्होंने अपने दोस्त को कहा कि, 'देख रहे हो. एक दिन मेरी पोस्टर भी यहां लगी होगी.' कुछ महीनों बाद ही असरानी की ये ख्वाइश पूरी हो गई. उनकी डेब्यू फिल्म हरे कांच की चूड़ियां का पोस्टर उसी थिएटर के बाहर लगी. भले पोस्टर में उनकी छोटी सी झलक थी लेकिन असरानी के

असरानी ने अपने सिने करियर में लगभग 400 फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. असरानी आज भी उसी जोशो खरोश के साथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है. चाहे फिल्म भूल-भुलैया हो, ढोल हो या फिर धमाल हो, उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को कायल किया है. इसीलिए आज उनके जाने के साथ सिनेमा ने अपना वह ठहाकों से भरपूर जेलर खो दिया है. वह शख़्स, जिसने परदे पर हँसी को एक पहचान दी, अब हमसे बहुत दूर चला गया है—पीछे छूट गई हैं तो बस उनकी अमिट यादें और वे किरदार, जो हमेशा दर्शकों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.

READ MORE:

1100 करोड़ की कमाई के बावजूद Ranveer Singh की फिल्म ‘Dhurandhar’ घाटे में?

Naagin 7 में लीड रोल के दबाव पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी

Abhishek Malhan नहीं, कोई और है Jiya shankar की जिंदगी में खास? वायरल हुई तस्वीर

काम और परिवार के बीच कैसे बैलेंस बना रहीं हैं Alia Bhatt

Tags : Actor Asrani film | Actor Asrani birthday | actor Asrani | Asrani Birthday Special

Advertisment
Latest Stories