/mayapuri/media/post_banners/6b6f1a188c65b07cfc9813fd0d17b507339b0fa03e1ffe9610f32dcbb3f2b7b5.png)
Salman Khan Yuvvraaj Assistant Director Beaten: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'युवराज' (Yuvvraaj) के असिस्टेंट डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित (Mayank Dixit) को हाल ही में दिल्ली में छह लोगों ने पीटा था. बताया गया है कि दीक्षित को गंभीर चोटें आईं. यह घटना लक्ष्मी नगर इलाके में कार पीछे करने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस ने कर रही हैं.
प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा हैं मयंक दीक्षित का इलाज (Salman Khan Yuvvraaj Assistant Director Mayank Dixit Beaten)
https://www.instagram.com/p/CMM5dHcpRyc/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==/mayapuri/media/post_attachments/29038a99b380e19f83a6cad91647018eee3cb65a910aa962711c6566c300d753.jpg)
सलमान खान की फिल्म 'युवराज' के असिस्टेंट डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित को हाल ही में रविवार रात दिल्ली में छह लोगों ने पीटा. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ गंभीर चोटें आई हैं. कार पीछे करने को लेकर हुई बहस के बाद लक्ष्मी नगर इलाके में लोगों के एक ग्रुप ने मयंक दीक्षित की पिटाई कर दी थी. इस घटना में मयंक की गर्दन और सिर पर गंभीर चोट आई है. फिलहाल उनका दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.लेकिन आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. हालांकि, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि कास्टिंग डायरेक्टर ने अभी तक इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
सलमान खान की फिल्म में किया था असिस्टेंट डायरेक्टर का काम
/mayapuri/media/post_attachments/7ede386f62965d885beb05208e86734e1c84c3004712859ae945924e9fc2bf7e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ec5b61a5cc55b05d3c2a84fe663e8e623271b22af57b7663cb56bc10e3724df3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f7826f1cbbaef6fb285d15b6c3ea216b28820482148667001546c29df4ed4806.jpg)
वहीं मयंक दीक्षित ने साल 2008 में सलमान खान की फिल्म युवराज में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. फिल्म में जायद खान, अनिल कपूर और कैटरीना कैफ भी थे . इसके अलावा, उन्होंने 'टोरबाज़' के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया, जिसमें संजय दत्त एक सेना अधिकारी की भूमिका में थे. फिल्म में बाल आत्मघाती हमलावरों की कहानी बताई गई है. इसके अलावा, मयंक दीक्षित ने राहुल बोस और कार्तिक आर्यन की 'कांची' (2014), 'पूर्णा: साहस की कोई सीमा नहीं' (2017) के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)