/mayapuri/media/post_banners/a7126c3f6cfe594f825d6cca6cfd131f1e9eb0cd9bcc0455a19e85b2a9184eb4.jpg)
इनदिनों बॉलीवुड में चर्चा निर्माता निर्देशक करन जोहर की फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर खूब है. फिल्म 28 जुलाई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित है. इस फिल्म को लेकर मशहूर ज्योतिषी पवन कौशिक ने कुछ ज्योतिषीय गणना किया है. उनके अनुसार यह फिल्म 25 हफ्ता पूरा करके बॉलीवुड में एक लंबे समय बाद कामयाबी का नया अध्याय शुरू करेगी. इस महीने के आरंभ में ही जुलाई पहले हफ्ते में ही पंडित पवन कौशिक ने अपने पीआरओ के माध्यम से धर्मा प्रोडक्शन के दफ्तर में यह आंकलन बताया था.
/mayapuri/media/post_attachments/03550c6e23ed6817c1c2c207db8f4d72a916eb31ae1c8bc95a41bcf6fd78e7ce.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7eed78f35416757cd0b7ea6ced40f8b34cacb16c7743484f82b7e6f602aea47e.jpg)
बता दें कि पं. पवन कौशिक की गिनती देश के कुछ नामचीन ज्योतिषज्ञ में होती है. उन्हें 25 वर्षों का अनुभव है. जीवन के प्रति वह सकारात्मक दृश्टिकोण रखते हैं. बॉलीवुड से उनको लगाव है और कुछ समय पहले वह एक फिल्म "लव इन यूक्रेन" का निर्माण कर चुके हैं और एक फिल्म ज्योतिष शास्त्र पर बनाने की इच्छा रखते हैं विशुद्ध ज्ञान वर्धन के लिए.
/mayapuri/media/post_attachments/70683d0bc1ecf962d777eafaecd53e0851eba7ae35414d89d8fb7ac407c3285b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6faf7818a395269e9475d6c16c298fbdbaaa6895c1560eb16073d5d63be53453.jpg)
फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" के लिए उनका कहना है यह फिल्म साल 2023 की सबसे कामयाब फिल्म तो होगी ही साथ ही इसके मुख्य सितारे (आलिया भट्ट और रणवीर सिंह) भी भविष्य में बहुत सारे सम्मान से नवाजे जाएंगे.
पं. पवन कौशिक के क्लाइंट्स की लिस्ट में सेलेब्रिटीज़ से लेकर शीर्ष उद्योगपति तक शामिल हैं. कई फिल्म सितारे उनके पक्के अनुनायी हैं. लेकिन वह हर फिल्म की प्रिडिक्शन करने से मना करते हैं. उनका कहना है- "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" के लिए उनके मन मे एक विचार आया तो वह इस फिल्म का कैलकुलेशन किए थे, बोल दिए.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)