Advertisment

50 साल की उम्र में, 30 किलो वजन कम करके ‘तिरछी टोपी वाले’ गर्ल सोनम की नजर है ओटीटी फिल्मों पर।

author-image
By Sharad Rai
New Update
50 साल की उम्र में, 30 किलो वजन  कम करके ‘तिरछी टोपी  वाले’ गर्ल सोनम की नजर है ओटीटी फिल्मों पर।

बॉलीवुड तारिकाएं विवाह करके घर बसाकर जीवन जीने की ललक तो पालती हैं, करती भी हैं वैसा! लेकिन एक समय आता है जब पर्दे का रंगीन जीवन उन्हें अपनी ओर बुलाने लगता है और वे वापसी के लिए मचलने लगती हैं. सारिका, जीनत अमान, रीना राय, पूनम ढिल्लो आदि ऐसी ही तारिकाओं का नाम है जो विवाह करके फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ गई थी, लेकिन वे वापस आयी. अब पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं बीते दिनों की तारिका सोनम ! जी हां, फिल्म 'त्रिदेव', विजय, मिट्टी और सोना, विश्वात्मा आदि फिल्मों की ग्लैमरस हीरोइन सोनम पर्दे पर आने के लिए मचल रही हैं. उन्हें इंतेजार है पर्दे पर दूसरी शुरूआत लेने की.

सोनम ने जब फिल्मों में शुरूआत किया था वो दौर था 'मैंने प्यार किया', 'राम लखन' जैसी फिल्मों का. मल्टी स्टारर इस दौर में एक फिल्म 'त्रिदेव' (89) के गाने 'तिरछी टोपी वाले' ने खूब हंगामा किया था. सनी देयोल, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित के अभिनय वाली इस मल्टी स्टारर फिल्म में जिस ग्लैमरस तारिका ने सबका ध्यान खींचा था, वो थी अभिनेता रजा मुराद की भांजी सोनम. हिंदी और कुछ साउथ की फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाने वाली सोनम बड़ी हीरोइन बनने के साथ ही निर्देशक राजीव राय से विवाह कर इंडस्ट्री को अलविदा कह विदेश चली गयी थी. यह वही खूबसूरत सेक्सी कही जाने वाली तारिका सोनम हैं जो पर्दे पर वापसी चाहती हैं.

सोनम 50 की हो गयी हैं. राजीव राय से उनको बेटा है गौरव राय. वह निर्देशक राजीव राय से डायवोर्स कर चुकी हैं और इनदिनों डॉ. मुरली पोदुवल की पत्नी हैं. वह 20 साल विदेशों (लासएजेलस, स्विटजर लैंड तथा अन्य) में रहने के बाद भारत वापस आयी हैं. दो साल पड्डुचेरी में रहने के बाद मुम्बई में हैं. उन्हें अब मुम्बई का ग्लैमर जगत याद आ रहा है. सोनम जब तक मुम्बई में नहीं थी, अपने शारीरिक बढ़ाव पर ध्यान नहीं देती थी, वजन बढ़ा ली थी. अब वह अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त करने में लगी हैं. हैरानी की बात यह है कि 50 की उम्र में सोनम ने अपना 30 किलो वजन कम कर लिया है और वह व्ज्ज्  फिल्मों की नायिका (जहां कहानी प्रधान विषय होता है) जैसी फिगर मेंटेन करने में जुड़ी हैं. सोनम मानती हैं कि पहले वे सिर्फ ग्लैमरस रोल में पेश की जाती थी अपनी दूसरी शुरूआत में वे अभिनय को महत्व देना चाहती हैं.

आल द बेस्ट सो...नम !!

Advertisment
Latest Stories