/mayapuri/media/post_banners/18ac5f286c4236a2d1bbac14fc448124d67393c04de85397eed16afdc9162c71.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने लुक को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस उनके स्टाइलिश लुक और बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करते है। हाल ही में एक बार फिर अथिया को लेकर खंबरे आ रही है। लेकिन इस बार अथिया अपने सेक्सी लुक को लेकर नहीं बल्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है
/mayapuri/media/post_attachments/f92fb5cef3037930c2d5c1d756530c63d2babf238bb434c3e6e6fed740b81043.jpg)
दरअसल अथिया को लेकर खंबरे है की वह इंडियन टीम के बल्लेबाज और चॉकलेट बॉय के रूप में मशहूर केएल राहुल को डेट कर रही है। लेकिन राहुल के करीबी एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि क्रिकेटर की लिंकअप की अफवाहें गलत हैं। करीबी फ्रेंड ने बताया कि वह किसी बॉलीवुड की एक्ट्रेस को डेट नहीं कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया में शेयर की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है। लेकिन बताने और एक साथ नजर आने से कतराते हैं।सूत्रों के मुताबिक, राहुल और आथिया साथ घूमने जाते रहे हैं। उन्होंने इस साल फरवरी से थोड़ा पहले डेटिंग शुरू कर दी थी। कहा जा रहा है कि एक फैमिली फ्रेंड के जरिए इन दोनों की मुलाकात हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/200b6f52b0358b3c76e8b28f3091cb693f545b7aa2bfbba4d24a610996da6bc1.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली नजर आए थे।ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके अलावा अथिया अनिल कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'मुबारकां' में नजर आई थीं।अथिया जल्द हीफिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आएंगी। फिल्म में अथिया के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार में हैं। वही केएल राहुल इन दिनों वर्ल्ड कप में बिजी है।
/mayapuri/media/post_attachments/58bc2fd4b2851833937488f3b2c29ee4475353dd7d49e96f96bfec98e0599275.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)