/mayapuri/media/post_banners/475fffdc47c0d076980c7dba9d375545e102ae56f6caf406ec53f389aa8c7487.jpg)
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने पिछले हफ्ते खंडाला में अपने पिता सुनील शेट्टी के घर पर शादी की. यह जोड़ा धीरे-धीरे शादी और अन्य समारोहों से अपनी तस्वीरें शेयर कर रहा है. अथिया शेट्टी ने आखिरकार अपने हल्दी समारोह से कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं.
एल्बम की पहली तस्वीर में अथिया और केएल राहुल के मुह पर हल्दी और चंदन का पेस्ट लगा हुआ हैं. दोनों कैमरे के आगे खिलखिलाते हुए नज़र आ रहे वे गेंदे के फूल की पंखुड़ियों से भी ढके हुए हैं. अगली फोटो में अथिया के आउटफिट पर भी आप नज़र डाल सकते हैं. उन्होंने अपनी हल्दी में गोल्डन वर्क वाला पीच-पिंक सूट पहना हैं. एक फोटो में वह अपने भाई अहान शेट्टी के चेहरे पर हल्दी का लेप लगाते हुए भी नजर आ रही हैं. अंतिम फोटो में आप अथिया को सन लाइट में पोज देते हुए देख सकते हैं. उन्होंने इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए 'सुख' कैप्शन दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/074b428e17ada5884ef33de2ead1494326f17a0d65693f3a7f2375a203a0d023.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/89bc495173bbabd623184c58d1babffb65e5184802f50059efc42d84bb4cba1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/66c0a49166ce76977658f2ea827b217749def6f59de5401dc018c673a9ef48dc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/01e6cf5ab8e5cc0c1e7658981114a5aad58b779f654ba129add60ff9140593cb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/80b9088fb16844e4620607a81701d680c120e7003213b2fdc2abaa9e313397ef.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0d783961ac851caa489c96c28179b54fb9494e9b911038aac00427d2a61fce7c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/de33084333d89baf2f8131710cd00afd43d146d8e94b0954ed09ea376a8544c2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8ecb77ca6a123d7f3a385d2c957b3a7e35945033802c6b592e01ecd790a6a9db.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e4a8370afa2d4281ae448985ccebdb2f1ac040dd5231cf7f9e76dc224dc09286.jpg)
फिल्म अभिनेत्रियों और क्रिकेट सितारों के बीच प्यार के मनमोहक रोमांटिक किस्सों की बात किसी से छुपी नही है. फिल्म के पर्दे की ग्लैमरस परछाई और क्रिकेट की पिच पर रनों की बौछार करते क्रिकेट सितारे जब अपने संबंधों को विवाह वेदी तक ले जाते हैं तो उनसे ज्यादा खुशी मिलती है उनके चाहने वालों को.
/mayapuri/media/post_attachments/3d754c8bd5e636c0f4d7cf4929413510abf7bd82401dc5b8c4335ae524346309.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/55741793042086c7ee6ae3f24e5b32cce8082f09449e374e55ab829d072c25c9.jpg)
इसबार विवाह का मंडप सजाया है बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की अभिनेत्री बेटी आथिया शेट्टी और क्रिकेट जगत के चमकते सितारे केएल राहुल दोनो दो साल प्यार की भरपूर पेंग बढ़ाने के बाद पति पत्नी बन चुके हैं. गत दिनों सुनील शेट्टी के खंडाला बंगलो में इस जोड़े ने जीवन भर साथ निभाने की रश्मों की गांठ बांध लिया है. अथिया शेट्टी (फिल्म 'हीरो', 'मोती चकनाचूर', 'मुबारका', 'नवाबजादे' आदि) और क्रिकेटर केएल राहुल के विवाह की पर्टी IPL मैच खत्म होने के बाद दी जाएगी और ये जोड़े आधिकारिक रूप से तभी हनीमून पर भी जाएंगे. इस नव जोड़े को बधाई देते हमें याद आता है कि पर्दे और पिच की रोमांटिक यात्रा कितनी पुरानी है.
/mayapuri/media/post_attachments/d6b70046965cb6360f56a8a6208f7ce01e0c647a5b2d1f2b27cb9dabb58d0bb6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6e3c748f0e5e89e89c9cccc8d9f114940f7d384c1aff56760426ac5a3b80275e.jpg)
कभी शर्मिला टैगोर जब पर्दे की सुपर सितारिनी थी क्रिकेट के धूमकेतु कहे जाने वाले कप्तान 'टाईगर' (नवाब पटौदी) को मैदान में भाग कर 'किस' कर ली थी. उन्होंने इस्लामिक विधि विधान से निकाह किया था, आज उनके बच्चे सैफ और सोहा बॉलीवुड स्टार हैं.फिल्म स्टार रीना रॉय पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान को दिल दे बैठी थी, उनसे वह कराची में जाकर निकाह रचाई थी.एक बेटी को जन्म दिया.यह अलग बात है कि रिश्ता बहुत दिन नहीं चल सका.
/mayapuri/media/post_attachments/e6fc7fa2310f145a8450c8a5f71dd37f24384cac784e7f73011b993f48ec3d94.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/462e0ffcd390a3c17cd12fac18182b7797879c81cc0d4e7ed6e0b52c80f206b7.jpg)
नीना गुप्ता जब जवानी की दहलीज पर थी वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ बिन फेरे हम तेरे हो गयी थी. विवाह की रश्म अदायगी होने से पहले बेटी मोसाबा उनकी गोंद में आगयी थी. कभी तेजी से चमके क्रिकेटर अज़हरुद्दीन के छक्कों पर मुग्ध होकर संगीता बिजलानी का दिल घायल हो गया था. तब वह 'मिस इंडिया' से एक्ट्रेस बनी थी. संगीता- अज़हर के रोमांस, निकाह और फिर अलगाव की खबरें क्रिकेट और फिल्म शौकीनों के लिए लम्बे समय तक मजेदार खबरें बनती रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/95a1ed8cdcf6f0d830e478852d76e944c9e3c31cfe26a03dbfac4803f8cb4814.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ae7ac42d62971407f33b4d1a7ac7a7a58be2402d0ce3455c3e67b5bec49bd119.jpg)
क्रिकेट और फिल्म सितारों का सम्बंध सदैव अच्छा रहा है.क्रिकेट के मैदान में पर्दे के सितारों का मैच बैठकर देखना और फिल्म की पार्टियों में क्रिकेटरों का होना हमेशा एक ग्लैमरस माहौल बना देता है. फिल्म 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घटगे और क्रिकेटर ज़ाहिर खान 9 महीने प्यार की उड़ान मारकर विवाह बंधन में बंधे थे. हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह ने गोवा में बीच पर हिन्दू विधि से और पंजब में गुरुद्वारे में सिख विधि से एक दूसरे को जीवन साथी चुना था. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और तारिका नताशा ने कोरोना पेंडेमिक के दौरान विवाह किया और उस तनब पूर्ण माहौल में अपने पैरेंट्स बनने की खबर देकर सबको हैरान कर दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/3884b567c6dba4f1a035ffa87965066563dc460f292a7878e3c145953c6f04bf.png)
/mayapuri/media/post_attachments/fa43894713d6f7f170d9b17a892386c5e2699862aa44a8d881ecc0b50f4764b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c2ce6fe4ba74749f063927d5d4cd9ef8312fc8308e19b0b24c61e2ce6dd3c45b.jpg)
और, इन सबसे अलग थलग, एक यादगार विवाह का मंडप सजा था इटली में. जश्न आयोजन हुआ था क्रिकेट- कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के परिणय सूत्र में बंधने का. इस जोड़े ने डिस्टेंस- मैरिएज करने की रश्म शुरू किया था विदेश में फेरे लेकर. यह शादी दुनिया भर की खबरों में कई दिनों तक बनी रही. कुछ दिन पहले ही 'विरुष्का' दम्पत्ति ने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनाया है. दोनो को एक बेटी है वामिका. ये दोनों सुखी जीवन जी रहे हैं. विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया मे व्यस्त हैं तो अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मी दुनिया मे मस्त हैं. दोनों की अपनी अपनी आईडेन्टिटी है.
/mayapuri/media/post_attachments/9ff42d526fe98b1e02a8dfc91971627b374acbf544e00053870c403c5a092840.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/94f9d7f672f92eb5e322757601ce964a7d8e73c2f289d4d96845febf205a7990.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fcac7772833e46d4928d6e81c8ba98aecc88883b9010dd7bcaa8b0058458736b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a287a2bf7299ea227ecbfec7cc66942c3cf4c52e8e8f1723e1f0a0aa04951edd.jpg)
अथिया और राहुल ने नए जीवन मे प्रवेश किया है.दोनो अपने काम और जिम्मेदारियों को लेकर सतर्क हैं. राहुल के सामने घरेलू क्रिकेट मैच फरवरी में उपकप्तान के रूप में सामने है फिर उनको आईपीएल खेलने जाना है. अथिया फिल्म मेकिंग में कदम बढ़ाना चाहती हैं. इनदोनो के फादर और फादर इनलॉ सुनील शेट्टी ने बताया है कि विवाह का जश्न होगा क्रिकेट मैच के बाद... जिसमे आईपीएल के सितारे और फिल्मी दुनिया के तमाम चमकते सितारे भाग लेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/f50d19943362d2a1c92077ee5a25173d876e771254ba488a1477c725097607c4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/baa9ee9986a8b0a33ff8c227cb2c49c777836e3994b90cc100505bcd71fe34a2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cade687e4e0d92798b79d479e6d18da8c683f569a3c6021027f531c61a3c0416.png)
/mayapuri/media/post_attachments/9d936c0689b800348d318fde5412df9fd22d17f904181cb6685581efed89e0c6.png)
/mayapuri/media/post_attachments/f7a2b7a0585481a3726112364ca14040fdb4071fc1906c900ca3124a4837a6e8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6361f962c69f10f6e7bc2e72f0f7e525af2d8675537783b69de01b1fa6feccdb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f9f49f89262425dc62c8c965e622d63a150aa74463de80aa641dd0832f60b402.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/98d68cc9dd73df170035def00daa860d573969a119aa90378e4cd6ba50bc918b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f772b839f35e6736bb0b85acb284e3ed316c77d22b627ab573dd059ed5fe963d.jpg)
नव दंपति को बहुत बहुत शुभ कामना!
/mayapuri/media/post_attachments/7ae03d99eb6b236a03f44b6023a38fd5a65a0e4ba00468ab2574fcab9fd06c51.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3dc7098906ec0d155e35aad6f9083b12b76b8cd9255c7e3a9bb384abc5861769.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/88f70a425eed4c750b713747c4b45e1883f2890371151441000ce95aeb2e203b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d9e588b043fe38840d420112d04c2785816625bffd2993cc559dcf64dbbe0e26.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c558a07e5a0469f85b7ecb3ec87708cda6aeed41cf2727d5231bb32b5ee7ee1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6c908cdf6473246c2f5fea6adb5b291bdfcbf1de28f0b014a247c9df8987ef66.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/42e3850369e31d05261e5af2444a213ccc36cd5b748612d659270eb2894cbf05.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/09f55b29e2fc79912d0b4bce675fe96cb1ca293266b3cd670a72e9d6911d838e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)