सुनील शेट्टी की बेटी, अभिनेत्री आथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के लिए विवाह का बड़ा दिन आ ही गया! सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के लिए भी यह उत्तेजनात्मक पल है कि उनकी प्यारी बिटिया जिस (क्रिकेटर के एल राहुल) से प्यार करती थी, उसकी होने जा रही है. बॉलीवुड के लोगों के लिए प्यार और विवाह की कुंडली मिल जाए मुश्किल होता है, लेकिन शेट्टी-परिवार को यह नसीब प्राप्त है कि जिसे प्यार करते हैं उसे पाते हैं. मजे की बात है कि अथिया जो बेहद सिनेमा प्रेमी है, उनके विवाह की तैयारी "सिनेमा लवर्स डे" से आरंभ हो रहा है और "नेशनल सिनेमा डे" के दिन वे सात फेरे लेने जा रहे हैं.
'सिनेमा लवर्स डे' जो हर वर्ष 20 जनवरी को मनाया जाता है, के दिन अभिनेत्री अथिया और क्रिकेटर के एल राहुल के विवाह की तैयारियां सुनील शेट्टी के खंडाला बंगलो में आरम्भ हो गयी हैं. और, विवाह 23 जनवरी को यहीं पर होगा. संयोग से 23 जनवरी को ही पिछले साल 'सिनेमा डे' का सेलिब्रेशन हुआ था. 'सिनेमा डे' के दिन गए साल सिनेमा टिकटों के दाम पूरे देश मे 75 रुपये फिक्स दर करके बेचा गया था और खूब कमाई के रेकोर्ड बने थे. सभी फिल्मों ने खूब कमाई किया था. यह सोची प्लानिंग नही, संयोग है कि इसी दिन राहुल weds अथिया का शुभ दिन निकला है. इतना ही नही क्रिकेट के शौकीनों के लिए भी यह समय रोमांच का है. भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का समय भी यही है. जिस कारण विवाह में कौन कौन क्रिकेटर भाग ले पाएंगे, बताना मुश्किल हो रहा है. के एल राहुल और विराट कोहली अच्छे मित्र हैं, वे विवाह में आपाऐंगे, कन्फर्म नही हो पाया है. वैसे, यह विवाह एक फैमिली- अफेयर के रूप में लिस्टेड है जिसमे सब मिलाकर 100 लोग ही शामिल होंगे.
विवाह की चहल पहल और चमक दमक खंडाला स्थित सुनील शेट्टी के बंगले में आरम्भ होने का दिन भी सिनेमा प्रेमियों के लिए उत्साह का दिन है."सिनेमा लवर्स डे" हर वर्ष 20 जनवरी को मनाया जाता है. इस वर्ष 20 जनवरी को देश के तमाम सिनेमा घरों में सेलेक्टेड फिल्मों का दाम कम करके दिखाए जाने का निर्णय सिनेमा एसोसिएशनों ने किया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने सिनेमा घरों में टिकटों के दाम कम करके इसदिन बेचने का निर्णय किया है. जानकारी के मुताबिक तेलंगाना, तमिलनाडु, केरला में इस दिन सेलेक्टेड फिल्मों के टिकट दाम Rs100+टेक्स रखे गए हैं जबकि कर्नाटक में सभी फिल्मों के दाम 'सिनेमा लोवर्स डे' के दिन रस 100+टेक्स और आंध्रा प्रदेश में सभी फिल्मों के रेट Rs 150+टेक्स तय किया गया है. पिछले साल 'सिनेमा डे'(23 जनवरी) के दिन 75 रुपए टिकट दर पूरे देश मे करके सिनेमा देखने वालों की संख्या का रिकॉर्ड बना था.
सिनेमा प्रेमी अथिया शेट्टी और क्रिकेट प्रेमी के एल राहुल के विवाह की मुहूर्त घड़ी सिनेमा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद उत्साह का है.इस उत्साह की हंगामेंदार पार्टी IPL मैच के बाद मुम्बई में की जाएगी. अभी तो सुनील शेट्टी परिवार मे उल्लास मनाने का पल है.