Jawan finally beats his Pathaan at worldwide box office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. वहीं वर्ल्ड वाइड लेवल पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी जवान बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. एटली निर्देशित फिल्म ने अब 1055 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इस साल की शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का लाइफटाइम कलेक्शन था लेकिन अब इसे जवान ने मात दे दी हैं. अब जवान साल 2023 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन गई हैं.
जवान ने पठान के कलेक्शन को दी मात
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने फिल्म जवान ने पठान के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन को पछाड़ दिया हैं. वहीं जवान को पठान के 1055 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ने में 23 दिन लगे.फिल्म ने भारत में लगभग ₹ 705 करोड़ और विदेशों में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.यह फिल्म अब पांचवीं सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म और दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा हिंदी फिल्म है.यह दंगल से पीछे है, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1968.03 करोड़ का कलेक्शन किया है.
जवान का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों में ₹ 587 करोड़ का कलेक्शन करने के साथ जवान इस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म है.फिल्म ने पहले ही गदर 2 और पठान के भारतीय कलेक्शन को पछाड़ दिया है और अब 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. वहीं शाहरुख खान स्पष्ट रूप से एक साल में लगातार दो ₹ 1000 करोड़ वाली फिल्में देने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं.