सावधान! प्यार में झांसा देकर कोई आपका 'नंगा' वीडियो बना रहा है. By Sharad Rai 14 Feb 2023 | एडिट 14 Feb 2023 10:32 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर मुम्बई साइबर क्राइम ब्रांच से आई एक दिन पहले की खबर है कि एक 65 साल के विधुर को प्यार के संवाद में फंसा कर एक युवती ने उनके नंगे फोटोज वाइरल करने की धमकी देकर उनसे 60 लाख रुपए वसूल लिया हैं. उक्त सज्जन को अपने बुढ़ापे में हमसफर की तलाश थी. वह एक वैवाहिक पोर्टल पर विवाह करने की सोच के साथ एक महिला के मित्र बन गए. दोनों में प्यार की पेंगे चल पड़ीं. ऑनलाइन प्यार में वे सारी हदें पार कर दिए. कथित युवती ने उनको अपने शरीर के कपड़े उतार कर प्यार में उतार दिया और उनसे भी वैसा ही प्यार करने के लिए प्यार भरा आग्रह किया. इस वरिष्ठ नागरिक ने भी खुद को नंगा करके वैसी ही हरकतें किया. प्यार अंधा होता है यह बात बात उन्हें तब समझ मे आयी जब सामने से साथी महिला ने उनसे भारी रकम की मांग किया. महिला ने धमकी दिया कि अगर वे ऐसा नही करते तो उनका न्यूड वीडियो जो उसके पास रिकॉर्ड है, उसे सोशल मीडिया पर डाल देगी. उनके परिवार, रिस्तेदार और उनके सभी कांटेक्ट वाले नम्बरों पर उनकी नंगी वीडियो अपलोड कर दी जाएगी. इज्जत बचाने के लिए उक्त जनाब ने कई महीनों में उसे 60 लाख रुपए दे चुके हैं. आखिर, में उस महिला की ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर वह साइबर पोलिस के पास गए हैं. यह एक केस नही है. फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडी एक्टर के डुप्लीकेट के साथ भी ऐसा हुआ है. इस डुप्लीकेट एक्टर से एक खूब सूरत महिला ने सोशल मीडिया (फेसबुक मैसेंजर फिर व्हाट्सअप) पर चैटिंग करते हुए उनसे खूब प्यार की बातें किया. एक दिन उनकी फैमिली घर पर नहीं थी, यह जानने के बाद उस लड़की ने उनसे सेक्स चैट करना शुरू कर दिया. लड़की अपने कपड़े उतारती गयी, अपने जिस्म की नुमाइश के साथ उस एक्टर से भी वैसा ही करने के लिए कहा.कुछ समय बाद उनके पास जो व्हाट्सअप मैसेज था, एक वीडियो था जिसमे वह किसी स्त्री के साथ कामांध अश्लील हरकतें करते न्यूड अवस्था मे थे. फिर उनसे भी चित्र को सार्वजनिक करने की धमकी के साथ 5 लाख रुपए भेजने की धमकी आयी. धमकी देने वाला कोई पुरुष था.अब इस कलाकार के पसीने छूट रहे थे जो स्टेज पर और कैमरे के सामने सबको हँसाता है. उस कलाकार के एक मित्र जो इवेंट ऑर्गेनाइजर हैं कि पहचान पोलिस में उच्च अधिकारी से थी.पोलिस इस केस की पड़ताल में है. हालांकि वह शरम बस किसी को बताए नहीं, लेकिन यह ऐसी घटना बन चुकी है जो सोशल मीडिया से चिपके रहने वालों और प्यार की परवान पर चढ़ने वालों को सावधान रहने के लिए बताए जाने की जरूरत है. इनदिनों तमाम खूब सूरत लड़कियां दोस्ती करने का प्रस्ताव देती हैं (हालांकि जो चित्र होते हैं वे उनके चित्र नही होते) और चैटिंग करने के क्रम में प्यार पर आ जाती हैं. कुछ लड़कियां अपनी मुसीबत बताकर मदत मांगती हैं. मदत के नाम पर ठगी करने की बात तो अब पुरानी हो चुकी है, इनदिनों लड़कियां लड़कों (पुरुषों) से व्हाट्सअप नम्बर मांगती हैं फिर वीडियो चैट शुरू हो जाता है जिसमे सेक्स चैट शामिल होता है. जो लोग उनके रैकेट में आजाते हैं फिर उन्हें सेक्सटॉरसन की धमकियां आने लगती हैं. यह सेक्सटॉर्सन सिर्फ पुरुषों के साथ ही अब तक सामने आया है. वजह पुरुष आसानी से महिलाओं के प्यार में पड़ जाते हैं. इस उगाही के खेल में आदमी ही होते हैं जो महिला बनकर चक्कर चलाते हैं. जो लोग प्यार पाने को ही आजकल अपनी बड़ी जीत समझते हैं और जो नेट की दुनिया मे प्यार की तलाश में होते हैं, उन्हें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. साइबर पोलिस आपको मदत करती है इसलिए जब कभी ऐसा हो पोलिस को सुचित करें. सोशल मीडिया के प्यार-पंक्षियों के लिए सलाह है कि किसी अनजान की मित्रता को स्वीकार न करें, अपनी निजी बातें शेयर न करे. किसी के साथ निजी फ़ोटो शेयर न करें, ईमेल शेयर न करें और कुछ हुआ है तो पोलिस को जरूर बताएं. #latest #Valentine Day Special #Valentine Special हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article