Aishwarya Rai Bachchan: खूबसूरती में बड़ों-बड़ों को मात देने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फ़िल्मों में अपने किरदारों को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐश्वर्या की चाहे खूबसूरती की बात करें या फिर एक्टिंग ऐश्वर्या को उनके टैलेंट के लिए ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा सकता है. धूम 2 (dhoom 2) और उमराव जान (Umrao jaan) या फिर पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) उनके टेलेंट के बेहतरीन उदाहरण हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन ने फ़िल्मों में अपने रोल को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की.
पोन्नियिन सेलवन में अपनी बेहतरीन अदायगी दिखाने के बाद NDTV द्वारा ऐश्वर्या से सवाल किया कि बॉलीवुड में कभी आपको गहराई वाले रोल क्यों ऑफर नहीं किए जाते हैं इस पर ऐश्वर्या बोलती हैं कि "इस तरह के सवाल अब लोगों ने पूछना बंद कर दिया है. हम सभी में एक एक क्रिएटिव इंसान है. हम सभी रचनात्मक लोग हैं, जब कुछ इतना अच्छा हो जाता है और इतना सही लगता है, रचनात्मक रूप से उस पर काम करने वाले लोगों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी शायद यही रिस्पांस आर्टिस्ट को चाहिए. ऐश्वर्या आगे बोलती हैं कि मुझे अच्छा लगता है जब एक्ट्रेस से कोई इस तरह का सवाल करता है"
फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) को लेकर ऐश्वर्या बताती हैं "एक कारण है कि हम मणिरत्नम और उनके जैसे निर्देशकों को सलाम करते हैं, जो इस तरह का काम करते हैं, और इसलिए कलाकारों के रूप में उनके साथ काम करना और इस तरह के परिणाम और इस तरह की फिल्मों के साथ काम करना हमारे लिए खुशी की बात है।" जहां हमें अपने किए गए काम पर गर्व है। हम बेहद संतुष्ट महसूस करते हैं और पोन्नियिन सेलवन निश्चित रूप से हम सभी के लिए बेहद संतोषजनक रहा है..."
फिल्म पोन्नियिन सेलवन की बात करें तो ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार बहुत उम्दा तरीके से निभाया है. तमिल सिनेमा में ऐश्ववर्य एक लम्बे समय के बाद काम कर रही हैं. फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार दर्शकों को इतना आकर्षक लगा था कि लोग उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक दमदार रोल फिल्म में करने की कोशिश की.
कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा 1954 के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित हैं. कहानी प्रिंस अरुलमोझी वर्मन के जीवन पर आधारित है.फिल्म के सेकण्ड पार्ट में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, आर. सरथकुमार, जयराम, प्रभु, सोभिता धुलिपाला, विक्रम प्रभु, प्रकाश राज, रहमान और आर. पार्थिबन सहित कई एक्टर्स ने काम किया है.