आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' 5 अगस्त 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म 'डार्लिंग्स' में घरेलू हिंसा के मुद्दे को शानदार ढंग से पेश किया गया है. बाहरी दुनिया में सिर्फ डांटने वाला पति खुद को घर का बादशाह समझता है. अपने अहंकार को स्थापित करने के लिए वह अपनी पत्नी पर जुल्म करता हैं. फिल्म को दर्शकों और फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.
देखिए फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को लेकर दर्शकों का रिएक्शन
1. एक यूजर ने फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर कहा कि, "मुझे आलिया पर गर्व है उसने शांतिपूर्ण समुदाय को इतनी अच्छी तरह से चित्रित किया. #Darlings #AliaBhatt #ShefaliShah #DarlingsOnNetflix #DarlingsReview".
2. फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर यूजर ट्वीट कर लिखा "जैसा कि मैंने कहा, बायकॉट करने से पहले आपको एक बार फिल्म देखनी चाहिए. #DarlingsOnNetflix लोगों के अनुमान के बिल्कुल विपरीत था. कुल मिलाकर फिल्म शानदार थी,एक्टिंग बेहतरीन थी, लास्ट भी बेहतरीन था".
3. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "डार्लिंग्स एक शानदार डार्क कॉमेडी है, जिसमें कलाकारों की राइटिंग और एक्टिंग की परतें हैं. स्क्रीनप्ले थोड़ी धीमी है क्योंकि यह दुनिया को ठीक से डेवलप करने की कोशिश करती है. #AliaBhatt, #ShefaliShah, #VijayVarma और #RoshanMathew ने अपनी भूमिका शानदार ढंग से निभाई".
4. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#DarlingsOnNetflix बहुत दिनों बाद एक अच्छी टाइट स्क्रिप्ट वाली फिल्म देखी. कहानी बहुत ही रोचक लेकिन अप्रत्याशित थी शानदार अभिनय का श्रेय पूरी स्टारकास्ट को जाता है. #AliaBhatt अलग लेवल पर थी. फिल्म देखना अपने आप में एक अनुभव था".
5. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "#डार्लिंग्स एक हेल्दी पैकेज है यार!! सलाम @aliaa08. आप हमेशा पॉइंट पर हैं प्यार आप अनंत और @नेटफ्लिक्सइंडिया एक संवेदनशील विषय को निकालने और संक्षिप्त का हिस्सा बनाने के लिए आपको धन्यवाद दिया जाता है. कोई भी #घरेलू हिंसा का शिकार न हो".
फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं.
असना ज़ैदी