/mayapuri/media/post_banners/3a3cc88b55fc3927e7a82a7a2d8af5ca6b37ad638a8f65420157992617b490ae.png)
Ayan Mukerji shares details on Brahmastra parts 2 and 3: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' (Brahmastra) साल 2022 रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है. फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखा गया और यही वजह है कि इसकी शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. जिसके बाद से फैंस लगातार निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे और तीसरे पार्ट के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. इन सब ख़बरों के बीच अयान मुखर्जी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारी टीम फिल्म की स्क्रिप्ट को 'बिना समझौता किए' ठीक से लिखेगी.उन्होंने यह भी कहा कि वह 'ब्रह्मास्त्र 2 और 3' एक साथ बनाएंगे.
ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे पार्ट को लेकर बोले अयान मुखर्जी
/mayapuri/media/post_attachments/e88366e2d89bdd80e80b13eda4ff91e7993bce84896a58240d233dd1216c7c93.jpg)
फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन हैं.फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है.इसका निर्माण स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और अयान मुखर्जी ने किया था. इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए अयान मुखर्जी ने कहा, "हम ब्रह्मास्त्र 2 और 3 साथ मिलकर बनाएंगे.सच तो यह है कि हमें इसे लिखने में थोड़ा समय लगने वाला है.मुझे पता है कि बहुत अधिक प्रत्याशा है.लोग चाहते हैं कि फिल्म का दूसरा भाग सामने आए.लेकिन बिना समझौता किए पहले अच्छी तरह से लिखेंगे.मुझे लगता है कि अब से लगभग तीन साल बाद हम ब्रह्मास्त्र 2 को बड़े पर्दे पर देखेंगे".
ब्रह्मास्त्र के डायलॉग के बारे में अयान मुखर्जी ने कहीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/bfffb5a804a17bc9bb35d984592f232d6550bc647cb085549a37d88ad92d57ee.jpg)
ब्रह्मास्त्र के डायलॉग के बारे में बात करते हुए अयान ने कहा, “हमें कुछ मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिलीं.हमने अभी भी रियल में अच्छे नंबर किए हैं.बहुत सारे लोगों ने हमारी फिल्म को स्वीकार किया.स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया.यह शायद 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.लेकिन मैं अभी भी उस आलोचना को बहुत स्पष्ट रूप से सुनता हूं".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)