/mayapuri/media/post_banners/92c7f7eaa913cb6d8aae7184b4cab4c81d5b905afd98c4adf18532f7d970eb5c.jpg)
काफी दिनों से आएशा के एक म्यूजिक वीडियो से वापसी करने कि खबरे गर्म थी जिसके बाद अब आएशा टाकिया ने खुद ही इस इंतज़ार को ख़त्म कर दिया है और अपने म्यूजिक वीडियो का टीज़र भी पोस्ट कर दिया है जी हाँ बता दें कि आएशा टाकिया म्यूजिक एल्बम ‘जिंदगी ये जिंदगी’ के गाने 'जिंदगी तुझसे क्या करें शिकवे' में नजर आने वाली है।जिसके गानेका फर्स्ट लुक हाल ही में आएशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।जो एक बहुत ही इमोशनल कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है यानि कि 'चाइल्ड ट्रैफिकिंग'। इस म्यूजिक वीडियो में आयशाएक्शन करती हुई भी दिख सकती हैं। यह उस औरत की कहानी होगी, जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग से अपनी बहन को बचाने की कोशिश में लगी है। यहाँ हम आपको बता दें कि इसे लवली सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस गाने का टीजर भी आएशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। आयशा ने जो पोस्टर जारी किया वह एक फिल्मके पोस्टर जैसा दिख रहा है। इस म्यूजिक वीडियो को एक कहानी के साथ पेश किया जा रहा है। खबरें हैं कि इस वीडियो में महिला सशक्तिकरण पर आधारित कहानी को प्रस्तुत कियागया है।तो आप भी देखिये ये वीडियो