/mayapuri/media/post_banners/57db0b0b924d086ac2b841b433cfa28cf6239561b6d1d2b5a93d6715779047f6.jpg)
सलमान खान प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म लवरात्रि का फोटो सामने आई है जिसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म की शूटिंग तेज़ी से चल रही है। इस फोटो में फिल्म के एक रंग बिरंगे सीक्वंस में फिल्म का लीड पेयर
,
गरबा या डांडिया की तैयारी करते दिख रहा है। सलमान खान
'
हीरो
'
के बाद फिर दो डेब्यू चेहरों को लॉन्च करने जा रहे है - आयुष शर्मा और वरीना हुसैन।
अब सलमान खान दो और नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहे हैं। इसलिए आयुष और वरीना के डेब्यू पर पूरा पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लवरात्रि एक रोमांटिक ड्रामा है और जैसा कि फिल्म के नाम से साफ है कि इसका प्लॉट नवरात्रि के इर्द गिर्द ही घूमता नज़र आएगा। फिल्म की रिलीज़ डेट भी ऐसी ही है।
आपको बता दें,
ये फिल्म खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है।