Advertisment

इस गाने से कमबैक करने जा रहे है आयुष्मान खुराना

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
इस गाने से कमबैक करने जा रहे है आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्ट्रर और सिंगर, आयुष्मान खुराना अपने गाने “इक वारी” और “यही हूँ मैं” की सफलता के बाद एक बार फिर एक नया गाना सिंगल एल्बम ‘चन किथान’ के साथ वापसी करने जा रहे है यह गाना किसी पुरानी पंजाबी गज़ल को लेकर बनाया गया है। और इस गाने को भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस  किया जा रहा है। और यह एक रोमांटिक सॉन्ग है। और इस गाने के शब्द कुमार के है गाने को  कंपोज रोचक कोहली  द्वारा किया जा रहा हैं। इस गाने में अवाज खुद आयुष्मान दे रहे है

Advertisment

इस गाने में साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आएँगी

आयुष्मान ने बताया की मैं इस गाने को रिकॉर्ड और शूट करने के लिए वास्तव बहुत उत्साहित था। क्योकि मैंने दो साल से अपने लिए कोई गाना रिकॉड नही किया। क्योंकि पिछले साल में अपनी आने वाली तीन फिल्मों में व्यस्त था। लेकिन प्रत्येक फिल्म में एक गीत है जो मैंने गाया है। इसलिए मुझे अपने लिए कोई गीत गाने का मौका नहीं मिला लेकिन अब जब मुझे शूटिंग के बीच में गेप मिला तो मैने यह गाना रिकॉर्ड कर लिया। बता दे कि यह गाना तुम्हारी सुलु के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस गाने में साउथ की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आएँगी

आपको बता दें की जल्द आयुष्मान सुरेश त्रिवेणी की फ़िल्म में अंडरकवर कोप के रूप में दिखेंगे. इससे पहले आयुष्मान ने कभी किसी फिल्म में पुलिस का रोल नही निभाया है।

Advertisment
Latest Stories