/mayapuri/media/post_banners/58c78b6f4d3e60bb414f81618635c23b360b5b5746db09ac8ba7836ffa20e338.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर आयुष्भिमान खुराना इन दिनों अपने फिल्म ड्रीमगर्ल के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान आयुष्मान नुसरत भरूचा के साथ रेडियो मिर्ची के स्टूडियो पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने यहां बताया कि रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के लिए हां कहने के पीछे उनका अपना स्वार्थ है। उन्होंने कहा, 'मैं बेहतरीन व्यावसायिक सिनेमा करना चाहता हूं, जो मुझे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ जोड़ सके।
आयुष्मान ने कहा, 'मुझे यह अहसास हुआ कि इस तरह की मसाला फिल्में करने से मैं वास्तव में अपनी उन फिल्मों को दर्शकों की पहुंच तक ले जा सकता हूं, जिनके जरिए मैं अक्सर सामाजिक मुद्दों को उजागर करता हूं।'
बता दें कि आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर चर्चा में है। आयुष्मान ने जिस तरह से लड़की बनकर किरदार निभाया है, उसे देखकर लगता है कि फिल्म देखने दर्शकों का भीड़ सिनेमाघर पहुंचेगी। फिल्म शानदार कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/7a30c39afb2beb2450e1bde584988aab85206abb46be39ea6be0586d5021fb7a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2864867332d8ad4c8a215e11af871309e74d6d8c564e8c25ab10986b87ce3207.jpg)