/mayapuri/media/post_banners/76a0d1e3fa2a8b0468e1d6114584f8840f56cd6b2305336b5b48680e996be013.jpg)
इन दिनों आयुष्मान को सोशल मीडिया पर काफी लोग बधाई देते नजर आ रहे है। क्योंकि उनके घर में नन्हा मेहमान जो आने वाला है। जी हाँ अब आप सोच रहे होंगे की इसमें नयी बात क्या है। शाहिद की तरह वो भी दुबारा पिता बनने जा रहे है। तो हम आपको बता दें की आयुष्मान नहीं बल्कि उनके माता पिता एक बार फिर माँ बाप बनने जा रहे है। आप भी चौंक गए न की यह कैसी खबर है। ठहरिये इससे पहले की आप कुछ गलत सोचें हम आपको बता दें की हम आयुष्मान की आने वाली फिल्म बधाई हो की बात कर रहे है।
फिल्म की कहानी है काफी शॉकिंग और मजेदार
हाल ही में कॉमेडी मूवी बधाई हो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। बधाई हो के ट्रेलर में एक ऐसी कहानी नजर आई, जो एकदम शॉकिंग है। इस की शुरुआत एक डायलॉग से होती है- घर में मेहमान आने वाला है। ये डायलॉग कोई नया नहीं है लेकिन इस फिल्म में इसके मायने अलग हैं। बता दें कि आयुष्मान की मम्मी एक बार फिर मां बनने वाली होती हैं और पूरा परिवार इस पर जिस तरीके से रिएक्ट करता है वो वाकई मजेदार है।
फिल्म के ट्रेलर को देख हस्ते हस्ते हो जायेंगे लोटपोट
पौने तीन मिनट के इस ट्रेलर में आप हस्ते ही नजर आयेंगे क्योंकि फिल्म के डायलॉग और इस खबर पर सबका रिएक्शन काफी मजेदार है। अब यह देखना मजेदार होगा कि आयुष्मान किस तरह इस खुशखबरी को डील करेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान और सान्या मल्होत्रा की नई जोड़ी देखने को मिलेगी साथ आयुष्मान के पिता के रोल में गिरिराज राव और माँ के रोल में नीना गुप्ता नजर आएँगी। वैसे आयुष्मान की बात करें तो वो इस तरह की फिल्मों में बिलकुल फिर बैठते है इससे पहले भी वो विक्की डोनर और शुभ मंगल सावधान में नजर आ चुके है। फिल्म जंगली पिक्चर और क्रोम पिक्चर के प्रोडक्शन में बनी है और इस फिल्म को अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।