Ayushmann Khurrana Father Death: आयुष्मान खुर्राना के पिता ज्योतिषाचार्य P Khurrana का हुआ निधन By Asna Zaidi 19 May 2023 | एडिट 19 May 2023 10:14 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Ayushmann Khurrana Father Death: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना के पिता पंडित पी खुराना (P Khurrana death) का आज, 19 मई 2023 को निधन हो (Ayushmann Khurrana Father Death) गया हैं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आयुष्मान खुर्राना के पिता दिल की समस्याओं से (P Khurrana dies) जूझ रहे थे और चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. बता दें चंडीगढ़ में ही आयुष्मान खुर्राना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना रहते हैं. पिता के बेहद करीब थे आयुष्मान खुर्राना (Ayushmann Khurrana Father Died) आपको बता दें कि प्रसिद्ध ज्योतिषी और आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का शुक्रवार, 19 मई 2023 सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 19 मई को शाम 5.30 बजे चंडीगढ़ के मनीमाजरा श्मशान घाट में किया जाएगा. पंडित पी खुराना एक प्रसिद्ध ज्योतिषी थे और उन्होंने इस विषय पर कई किताबें लिखी थीं. बता दें आयुष्मान अपने पिता के बेहद करीब थे. कुछ समय पहले एक इंस्टा पोस्ट के माध्यम से, उन्होंने उनके लिए एक नोट लिखा था, जिसमें लिखा था, "हमें यह उनसे मिला है. अनुशासन. संगीत, कविता, फिल्म और कला के लिए प्यार. उन्होंने कानून का अध्ययन किया, लेकिन ज्योतिष में हमेशा रुचि रखते थे. मेरे नाम पर डबल एनएस और डबल रुपये के पीछे का कारण. साथ ही उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि हमारे पास अपनी किस्मत खुद बनाने की क्षमता है और हमारे अच्छे कर्म किसी भी भविष्यवक्ता को पछाड़ सकते हैं. मेरे पिता, मेरे दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक”. इस फिल्म में दिखाई देंगे आयुष्मान खुर्राना (Ayushmann Khurrana Films) आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता रकुल प्रीत सिंह के साथ 'डॉक्टर जी' में नजर आए थे. फिल्म इसी साल रिलीज हुई और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी. इसके अलावा वह अनन्या पांडे के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे, जो अगले साल तक रिलीज होगी. https://twitter.com/SunielVShetty/status/1659535367446605824https://twitter.com/itsKajolD/status/1659513662619648001https://twitter.com/ajaydevgn/status/1659529293188444161https://twitter.com/NeilNMukesh/status/1659502895472181249 #punjab news #ayushmann khurrana new movie #ayushmann khurrana news #P Khurrana passed away #aayushman khurana #ayushman khurana father #ayushmann khurrana dad #P Khurrana death passes away #astrologer P Khurrana death #Ayushmann Khurrana father passes away #Ayushmann Khurrana update #Ayushmann Khurrana father #ayushmann khurrana instagram #snekaer heads #movie air #psa #P Khurrana death #ayushmann khurrana songs #Bollywood actor Ayushmann Khurrana #chandigarh-general #ayushmann khurrana father death #Ayushmann Khurrana हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article