Ayushmann Khurrana आयुष्मान खुराना के दिल में छुपे हैं कई राज़

author-image
By Sarita Sharma
New Update
Ayushmann Khurrana आयुष्मान खुराना के दिल में छुपे हैं कई राज़

एक्टर, सिंगर और टीवी होस्ट आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारो में से एक हैं. एक्टर ने मात्र 17 साल की उम्र में चैनल वी के रियलिटी शो 'पॉपस्टार्स' में नज़र आए थे. इस शो में आयुष्मान खुरान सबसे कम उम्र के कनटेस्टेंट में से एक थे साल 2004 में एक्टर ने 20 साल की उम्र में 'एमटीवी रोडीज' का दूसरे सीजन में भाग लिया था और लास्ट में विनर भी रहे. जर्नालिज़म में ग्रेजुएशन करने के बाद आयुष्मान ने पहली बार 'बिग एफ एम', दिल्ली में एक रेडियो जॉकी के रुप में काम किया.   

आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई सूजित सरकार की रोमेटिक कॉमेडी फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम और अन्नू कपूर भी मुख्य भूमिका में थें. साथ ही इस फिल्म के गीत पानी द रंग को अपनी आवाज भी दी थी. इस फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट डेब्यू और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.  

साल 2013 में आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म 'नौटंकी साला' आई जिसमें कुणाल राय कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आए. इस फिल्म में फैंस ने आयुष्मान और कुणाल दोनो की जोड़ी को काफी पसंद किया. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने दो गाने "साड्डी गली आजा" और "तू ही तू" गाए थे.

एक साल बाद आयुष्मान ने यश राज फिल्म्स प्रोड्क्शन की रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म 'बेवकूफियां' की जिसमें सोनम कपूर और ऋषि कपूर ने साथ में एक्टिंग की थी. आगे चलकर एक्टर ने साल 2015 में फिल्म 'हवाईज़ादा' की जिसमें वह वैज्ञानिक शिवकर बापूजी तलपड़े का रोल निभाया. इस फिल्म के लिए एक्टर ने मराठी बोलना भी सीखा था. साथ ही उसी वर्ष आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ अपनी आत्मकथा 'क्रैकिंग द कोड- माय जर्नी टू' बॉलीवुज लिखी. 

आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. जैसे दम लगाके हईशा, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुंध, अनेक, ऑर्टिकल 15, और द एक्शन हिरो शामिल हैं.  

आयुष्मान खुराना जोकि अपनी फिल्मों में बिंदास और बेबाक अंदाज में नज़र आते हैं. लेकिन एक्टर ने अपने मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे कई सारे राज़ दबाकर रखे हैं. शहनाज़ गिल के शो 'द देसी वाइब्स' में एक्टर बॉलीवुड़ और पर्सनल लाइफ के बीच की स्थिति को बातेते हुए कहते हैं कि ''मै अपने इमोश्नश खुलके नही बता सकता लोगो को आप जितने सक्सेसफुल होते जाओगे आपको दबाने ही पड़ेगे लोग समझ ही नही पाएंगे आपसे रिलेट नही कर पाएंगें. इमोशन दिखाओ अपने दोस्तो को अपने परिवार को पेरैंट्स के सामने क्योंकि जो परवाह करते हैं उनको इमोशन दिखाओ जो परवाह नही करते उन्हें नही. रियल लाइफ में थोड़ा सा संभलना पड़ता हैं अपने इमोशन्स के साथ''.   

इस साल आयुष्मान खुरान अपनी फिल्म 'ड्रिम गर्ल' का रिमेक लेकर आने वाले हैं जिसका नाम 'ड्रिम गर्ल 2' है. इस फिल्म में आयुष्मान  खुराना के साथ अन्नया पांडे भी लीड रोल में होंगी. 

Latest Stories