/mayapuri/media/post_banners/b2cf9896514a4977b9a6beb3806b7efceca1848f23d82c3d851782a3205e208f.jpg)
बॉलीवुड में लगाताक एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने शानदार अभिनय के लिए नैशनल अवॉर्ड तक जीत लिया है। ऐसे में उनकी पॉप्युलैरिटी बढ़ना जायज है। खबरों के मुताबिक, स्टारडम बढ़ने पर ऐक्टर ने अब अपनी फीस भी बढ़ा दी है। खबर है कि आयुष्मान विज्ञापन करने के लिए जो फीस लिया करते थे उसे उन्होंने तीन गुना बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के लिए अपनी फीस को भी बढ़ाया है, जिसके बाद वह भी महंगे स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं कि आज के दौर में आयुष्मान न सिर्फ हिट बल्कि अच्छे बिजनस की भी गैरन्टी बन गए हैं। यही वजह है कि उनके पास ऑफर्स की कमी नहीं है। ऐसे में अगर उन्होंने फीस बढ़ाई भी है तो वह इसे पूरी तरह डिजर्व करते हैं। बात करें लेटेस्ट फिल्म की तो आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके साथ ही इसके दो गाने भी रिलीज किए गए हैं।