बॉलीवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 15' की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए वो कुछ नया सीख रहे हैं। दरअसल, आयुष्मान इन दिनों नई भाषा सीख रहे हैं। चूंकि वह लखनऊ में शूट कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने तय किया कि वह उर्दू भाषा सीखेंगे।
आयुष्मान ने बताया, 'मेरे ग्रैंडफादर बहुत अच्छी उर्दू जानते थे और वह कहते थे कि तुम भी उर्दू सीखो। बचपन में मैंने भाषा नहीं सीखी, अब मेरे ग्रैंडफादर नहीं हैं तो मुझे दुख होता है कि मैं उनसे उर्दू नहीं सीख पाया।' आयुष्मान ने आगे कहा, 'उर्दू का मेरे ऊपर काफी प्रभाव रहा है और मैं इसे बोलना और लिखना चाहता हूं क्योंकि मुझे शायरी/कविताएं पसंद हैं। अब मैं लखनऊ में हूं तो मैं यहां के सबसे अच्छे कोच से उर्दू सीखना चाहता हूं। यह मेरे लिए सपने पूरे होने जैसा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह चीज मुझे और बेहतर आर्टिस्ट व कवि बनाएगी।'
खबरों की मानें तो अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए आयुष्मान शूटिंग शेड्यूल के बाद हफ्ते में तीन बार उर्दू को अलग से समय देते हैं। बात करें, 'आर्टिकल 15' की तो डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की इस फिल्म की कहानी भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 के इर्द-गिर्द है जिसके तहत धर्म, जाति, जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव करना प्रतिबंधित है।