New Update
/mayapuri/media/post_banners/64bbef89c916d46188a92046ccc0ea63d6df18676bd7502b5afadf11fc19d4c1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त 2022 को पांच साल पूरे हो चुके है. फिल्म 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. पांच साल पूरे होने की खुशी में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/0eb3e8709bb05b3e3910866074b3cf42e956467e63e8c5914d33bd00d121a068.jpg)
प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "5 साल का पूरा ड्रामा, हंगामा और मिठास का जश्न! बरेली की बर्फी के 5 साल की बधाई".
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए राजकुमार को बेस्ट सहायक एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, जबकि निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी को 'बरेली की बर्फी' के लिए बेस्ट निर्देशक का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)