Ayushmann Khurrana: Rakul Preet Singh कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'Doctor G' इस दिन होगी रिलीज

| 19-09-2022 12:39 PM 46
Film Doctor G
Source : इंस्टाग्राम Film Doctor G

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)  की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है. जिसकी जानकारी खुद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है. आयुष्मान खुराना ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस जानकारी को शेयर किया हैं. 

आपको बता दें कि फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की रिलीज डेट शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा कि ‘ज़िन्दगी है इनकी फुल ऑफ़ गुगली.चाहिए था ऑर्थोपेडिक्स, पर बन गए डॉक्टरजी. # डॉक्टरजी से मिलिए थियेटर में 14 अक्टूबर को".
 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 'डॉक्टर जी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर रकुलप्रीत और आयुष्मान दोनों ही काफी उत्साहित हैं. इन दोनों के अलावा, फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह भी होंगी जो फिल्म में डॉक्टर नंदिनी की भूमिका निभाएंगी.