/mayapuri/media/post_banners/7ca7788e7949d8747ddc8f5b001009e81fd1e60b358001e96137f7464244ed00.png)
Ayushmann Khurrana: एक्टर आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग से भी फैन्स का दिल जीतते हैं. एक्टर का हाल ही में नया गाना 'रतन कलियां' रिलीज हो गया है. वहीं आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वह म्यूजिकल रियलिटी शो में कंटेस्टेंट थे, लेकिन कभी उन्हें जीत नहीं पाए. वहीं शो में रिजेक्शन से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाएं हैं.
आयुष्मान खुराना रिजेक्शन ने बने एक्टर
/mayapuri/media/post_attachments/55b6677878eb016396f13f36e6e3f3518f68b25c16a09f5fd17a39b3d8ae4fb7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3dc08becda1771596e893ecb9a16d1a7144a60cc12c909e39c991e4648676d09.jpg)
आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया कि उनके रिजेक्शन ने ही उन्हें वह एक्टर बनाया है जो वह आज हैं. उन्हें कई सिंगिंग रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था लेकिन फिर जैसे-जैसे जिंदगी बदली, उन्हें कई सिंगिंग रियलिटी शो होस्ट करने के मौके मिले. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह एक लोकप्रिय म्यूजिक रियलिटी शो में कंटेस्टेंट थे और उन्होंने मुंबई राउंड में जगह बनाई थी. इस बीच आयुष्मान ने बताया कि नेहा कक्कड़ और उन्हें एक ही सीजन में रिजेक्ट कर दिया गया था. वहीं एक्टिंग और सिंगिग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आने से पहले उन्होंने कई रिजेक्शन देखें थे और इन रिजेक्शन ने उन्हें वह बनाया है जो वह आज हैं.
आयुष्मान करते थे काफी प्रैंक कॉल
/mayapuri/media/post_attachments/82cf352a7cc1d66e83ea75399bae251bfe0480959d848385c02e88e1527f56ca.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dc57c52f22f0e355345d6dcc51802607c5dab2776782bf68b4ce61200d778ac5.png)
आयुष्मान फिलहाल अपनी साल 2019 की हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. अपने आरजे दिनों के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने शेयर किया कि वह बहुत प्रैंक कॉल करते थे और वे अब 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) के काम आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वे फिल्म को अगले लेवल पर ले जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ आवाज ही नहीं बल्कि सीन्स भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित, 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ मुख्य महिला के रूप में अनन्या पांडे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)