/mayapuri/media/post_banners/1f9b91fdb981623d2e1963febeb486bc312b45457d442489fd4fc8975769168b.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। आयुष्मान फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए जाने जाते है। फैंस उनकी अदाकारी के दीवाने है। लेकिन आयुष्मान अपने बच्चो को अपनी फिल्में नहीं देखने देते। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया कि उनके बच्चों को उनकी फिल्में देखने की अनुमति नहीं हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ec088ac96e0e880834bc2fbc0b40a31545e8ce7a370336641d529d6e9f6cbc4e.jpg)
आयुष्मान ने कहा,‘‘मेरे बच्चों को मेरी फिल्में देखने की अनुमति नहीं है। वह कोई भी फिल्म देख सकते हैं जैसे गली बॉय, वरुण धवन की फिल्में लेकिन मेरी नहीं। मैं इस चीज को लेकर काफी सजग हूं। मेरी हर फिल्म में किसिंग सीन है और यह सही नहीं है कि बच्चे देखे कि उनके पिता किसी और महिला को किस कर रहे हैं।'' मेरे बच्चे मुझे स्टार की तरह ट्रीट नहीं करते हैं। जिस तरह फोटोग्राफर्स मुझे फॉलो करते हैं उससे बच्चे मेरे स्टार पावर को लेकर जागरूक हैं। ''
/mayapuri/media/post_attachments/977850dfe28ae2f42dd9056607e047c5955227680c2a52d40e83ed72291c0aa2.jpg)
बता दें की पिछले वर्ष आयुष्मान की दो फिल्में ‘अंधाधुन' और ‘बधाई हो' रिलीज हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही। फिलहाल आयुष्मान अपनी अगली फिल्म आर्टिकल 15 में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/5b9c3791b23585f7b5aa69670bb88f9cbed0dd4a86980b0d0b3b4a24fdf45f9d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/def873ea0a43800939acade826d2f19b58cc91bab110157e2e01a5d02a980c37.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)