/mayapuri/media/post_banners/445cabd9930e2c72024af17471e923c5c6c3419076b8107d50bebb4db7359904.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म गुलाबो सिताबो' की सूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के निर्देशक शुजीत सरकार है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका मैं है। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/aaf39010e398652c4a537f3753c57d63ff27c433b57c722262e0579ca76765a3.jpg)
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में आयुष्मान से अमिताभ के साथ काम करने को लेकर पूछा गया तो आयुष्मान ने कहा, ‘‘मैं बच्चन साहब के साथ काम करने के लिए नर्वस और उत्साहित दोनों हूं। ये मिक्स फीलिंग जैसा है। मुझे पेट में गुदगुदी हो रही है। मुझे नहीं पता जब मैं मिस्टर बच्चन के सामने स्क्रीन पर खड़ा होऊंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये शुजीत सरकार और जूही चतुर्वेदी की फिल्म है तो ये विक्की डोनर और पीकू के साथ किसी सपने के सच होने जैसा है।
/mayapuri/media/post_attachments/455c34d9dba9dd1519b7505add08bbc601cd268c3718c636e56f23fde57c9f31.jpg)
बता दें आयुष्मान के पास इस समय कई प्रोजेक्टस है। आयुष्मान की फिल्म आर्टिकल 15 जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ड्रिम गर्ल और शुभ मंगल सावघान 2 में भी नजर आएंगे
/mayapuri/media/post_attachments/0956dfccaa0f0a1330b727cdc4adb7fbf9949acb87032d15bc817aa02c1fe252.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)