New Update
/mayapuri/media/post_banners/3e17a09b40fe92b764e284707cd6c0bd2c8dca00a8fe4c1d275fc5f5711faa41.jpeg)
आज के दिन गुरू पुर्णिमा के मौके पर हर कोई अपने गुरू का आशीर्वाद ले रहा है। इसी मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी अपने गुरू किशोर कुमार को याद करते हुए उनका गाना ‘ओ माझी रे’ गाया।
कुछ समय पहले ही आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “किशोर कुमार केवल एक लेजेंट नहीं हैं बल्कि वो एक आइकन है एक पूरा इंस्टिट्यूशन हैं। वो मेरे लिए हमेशा इंस्पिरेशन रहे हैं। इनके गानों ने मुझे सबसे बड़ी सीख दी है जब भी मैंने करियर में कुछ करने का सोचा।“
उन्होंने आगे कहा कि “किशोर कुमार सेंचुरी के मल्टीटेलेंटेड शोमैन थे। एक आर्टिस्ट के तौर पर ये मोझे बहुत फेसिनेट करता है। सच बताऊं तो किशोर कुमार हमेशा मेरे गुरू रहेंगे।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक और डॉक्टर जी में नजर आएंगे।
Latest Stories