/mayapuri/media/post_banners/ed777d346d197b7bcd76b34772a9019581fc4a7c7112b387175b588ebdaf221d.jpg)
बॉलीवुड की सबसे लाडले भाईयों की जोड़ियों में अपारशक्ति और आयुष्मान खुराना हैं. दोनों हिन्दी फ़िल्मों के बेह्तरीन एक्टर्स में शुमार हैं जिनकी कॉमेडी ट्यूनिंग और कॉमेडी टाइमिंग ने अपनी छाप छोड़ी है. अब दोनों भाई एक साथ, एक ही प्लेटफार्म पर नज़र आने वाले हैं. अपारशक्ति और आयुष्मान इस साल ज़ी सिने अवार्ड्स की मेज़बानी करेंगे. दोनों भाई 26 फरवरी को मुंबई में होने वाले प्लैटफार्म पर अपना बेस्ट देने की तैयारी में जुट गए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ef60651ef9ff1f3afcd79867231b027c19e4d61e0886ada82c0d405e3142e161.jpeg)
अपारशक्ति कहते हैं, "भाई के साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है. हमने पहले एक साथ एक और शो की मेज़बानी की थी और वह बहुत मज़ेदार था. जब काम की बात आती है, तो हम जानते हैं कि यह एक प्रोफेशनल प्रतिबद्धता है और इसलिए हम एक साथ ज़्यादा नहीं आते हैं. लेकिन हमारी व्यक्तिगत बैकग्राउंड को देखते हुए यह निश्चित रूप से शो में आकर्षण और मस्ती की एक लेयर जोड़ता है और मुझे आशा है कि हम इसे मंच पर साझा करके दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे. हम उम्मीद करते है कि उस अवार्ड की शाम को यादगार बनाने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेंस करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/51322bb680c708c33ae1967438faa5496f49455ece80ef222ed85b9c2e5d0dd0.jpg)
यह पहली बार नहीं है जब अपारशक्ति और आयुष्मान मंच संभाल रहे हैं. दोनों भाइयों ने इससे पहले 2019 में IIFA को होस्ट किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)