/mayapuri/media/post_banners/6648f410440b3ca87d4dbf5a37e661b86129a8f0aa95c1e8d2b9c3d12a738b40.png)
Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. वहीं जब से पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की घोषणा की है तबसे हर कोई जानना चाहता है कि फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभाएगा. वहीं कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस बायोपिक में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) दादा का भूमिका निभाएंगे. अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.
आयुष्मान खुराना अगले महीने करेंगे सौरव गांगुली की बायोपिक की तैयारी
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना दादा उर्फ सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे. दरअसल, कुछ नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी. सौरव गांगुली की भूमिका को निभाने के लिए आयुष्मान खुराना गले महीने से गहन ट्रेनिंग लेंगे. वहीं आयुष्मान खुराना के साथ एक अच्छी बात यह है कि वह खुद सौरव गांगुली की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो परिवर्तन प्रक्रिया को आसान बना देगा. लेकिन गांगुली के तौर-तरीके, बल्लेबाजी का रुख आदि जैसे अन्य पहलू भी हैं जिनके लिए आयुष्मान को गहन ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी.
बायोपिक का पहला शेड्यूल इस जगह किया जाएगा शूट
वहीं रिपोर्ट में आगे कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली इस फिल्म से काफी जुड़े हुए हैं और दरअसल, वह उस एक्टर से मिल भी चुके हैं जो बड़े पर्दे पर उनका किरदार निभाएगा. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा या गांगुली के पैतृक शहर कोलकाता में.
ड्रीम गर्ल 2 की सफलता का आनंद उठा रहे हैं आयुष्मान खुराना
फिलहाल आयुष्मान खुराना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 की सह-कलाकार अनन्या पांडे की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म में उन्होंने पूजा की भूमिका को फिर से जीवंत कर दिया है, जिससे दर्शक उनकी अभिनय क्षमता की खूब सराहना करते हैं. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनु कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, परेश रावल और अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं.