Baaghi 3 New Song / दीया मिर्जा के इस गाने की कॉपी लगता है बागी 3 का नया गाना DO You Love Me!

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
Baaghi 3 New Song / दीया मिर्जा के इस गाने की कॉपी लगता है बागी 3 का नया गाना DO You Love Me!

ड्रेस से लेकर कुछ डांस स्टेप तक सब कुछ लगता है कॉपी(Baaghi 3 New Song)

6 मार्च को टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 3 रिलीज़ होने जा रही है। लिहाज़ा इस फिल्म के गाने भी एक-एक करके लॉन्च किए जा रहे हैं। गुरूवार को बागी 3 का नया गाना(Baaghi 3 New Song)Do You Love Me आया है। जिसमे दिशा पाटनी का हॉट अंदाज़ देखने को मिल रहा है। लेकिन खास बात ये है कि इस गाने में दिशा के लुक से लेकर कुछ डांस स्टेप तक दीया मिर्ज़ा के एक गाने की याद दिला रहे हैं। और देखने पर ऐसा लगता है कि इस गाने का आइडिया काफी हद तक मेकर्स ने वहीं से चुरा लिया है।

दीया मिर्ज़ा का ये गाना भी खूब हुआ था हिट

गुरूवार को सामने आए बागी 3 से दिशा पाटनी के इस नए गाने(Baaghi 3 New Song) को ध्यान से देखिए। दिशा पाटनी की ड्रेस हो या फिर गाने के कुछ डांस स्टेप। हुबहू दीया मिर्ज़ा के एक गाने की याद दिलाते हैं। वो गाना भी काफी हिट हुआ था। दोनों गानों को ध्यान से देखें तो काफी हद तक दोनों में समानता नज़र आ रही है। ऐसा लगता है कि बागी 3 के इस गाने को हुबहू कॉपी कर लिया गया है। अब ज़रा बागी 3 के इस नए गाने Do You Love Me पर गौर फरमाए।


वहीं सिर्फ इसी गाने की बात करें तो गाना कुछ खास नहीं है। ना म्यूज़िक और ना ही लिरिक्स। गाना किसी भी तरह से भा नहीं रहा है। वहीं जहां हमें ये गाना दीया मिर्ज़ा के मुझे तुमसे मोहब्बत है से कॉपी लग रहा है तो वहीं बागी 3 के डू यू लव मी गाने को  ट्रॉयबॉय (Do You Love Me Troyboi) के 'डू यू' से कॉपी किया गया भी बताया जा रहा है।

Baaghi 3 New Song / दीया मिर्जा के इस गाने की कॉपी लगता है बागी 3 का नया गाना DO You Love Me!

2004 में आया था दीया मिर्ज़ा का ‘मुझसे तुमसे मोहब्बत है’Baaghi 3 New Song Copied From Dia Mirza song)

दीया मिर्ज़ा का ये गाना ‘मुझे तुमसे मोहब्बत है’ साल 2004 में आई फिल्म Tumsa Nahin Dekha का है। जिसमें दीया मिर्ज़ा और इमरान हाशमी लीड रोल में थे। ये एक रोमांटिक फिल्म थी। जो बड़े पर्दे पर तो कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। उन गानों में से एक ये गाना भी था। इस गाने में दीया की ड्रेस और दीया का लुक और अंदाज़ दोनों ही कॉपी कर लिया गया है।

Baaghi 3 New Song / दीया मिर्जा के इस गाने की कॉपी लगता है बागी 3 का नया गाना DO You Love Me!

इस गाने में दीया भी काफी हॉट अवतार में नज़र आई थी।  ऐसा ही कुछ बागी 3 के इस नए गाने में भी देखने को मिल रहा है।


सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि एक्शन सीन भी लगते हैं चुराए हुए

खैर, ये तो थी बागी 3 के नए गाने(Baaghi 3 New Song)की बात लेकिन गाने को छोड़ दें तो बागी 3 में कई एक्शन सीन भी हैं जो हॉलीवुड की फिल्मों के कॉपी लगते हैं। कई एक्शन सीन्स हॉलीवुड की फिल्मों से हुबहू कॉपी कर लिए गए हैं। इसको लेकर भी फिल्म पर कई सवाल उठ चुके हैं। वहीं अब फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। जिसका एक्शन के दीवानों को खासतौर से इंतज़ार है। बागी और बागी 2 काफी हिट फिल्में रही हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है। हालांकि रिलीज़ से पहले ही फिल्म की अच्छी कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म में टाइगर के साथ-साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी नज़र आएंगी।

और पढ़ेंः  तो क्या साउथ की इन दो फिल्मों की कॉपी है टाइगर श्रॉफ की Baaghi 3 Movie?

Latest Stories