साउथ सुपरस्टार यानि बाहुबली प्रभास इन दिनों बॉलीवुड फिल्म 'साहो' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि 'बाहुबली' के बाद प्रभास की फिल्म 'साहो' सबसे बड़ी हिट होगी। वहीं, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म सबसे पहले प्रभास को ऑफर हुई थी लेकिन उस वक्त प्रभास ने भंसाली के ऑफर को ठुकरा दिया था।
प्रभास को मिला था 'पद्मावत' का ऑफर
खबरों के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'बाहुबली' देखने के बाद प्रभास को राजा रतन सिंह का किरदार ऑफर किया था। आपको बता दें, जिस वक्त प्रभास को 'पद्मावत' का यह रोल ऑफर किया गया था उस समय प्रभास 'बाहुबली 2' की शूटिंग कर रहे थे। खबरों की मानें तो प्रभास ने ऑफर मिलते ही उसे तुरंत मना कर दिया था।
प्रभास से भसांली की पहली पसंद
संजय लीला भंसाली को प्रभास का फिजीक राजा रतन सिंह के किरदार के लिए एकदम सही लगा था जिसकी वजह से वह प्रभास को 'पद्मावत' में लेना चाहते थे। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि प्रभास को यह रोल उनके कद के मुताबिक हल्का लगा। जिसकी वजह से उन्होंने संजय लीला भंसाली के ऑफर को ठुकरा दिया था।
प्रभास को दमदार नहीं लगा किरदार
प्रभास उस वक्त 'बाहुबली 2' की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्हें लगा कि राजा रतन सिंह का किरदार उनके 'बाहुबली' के किरदार के मुताबिक प्रभावशाली नहीं है। अगर उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तो वह उनके करियर के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में प्रभास ने इस किरदार को मना करने में ही समझदारी समझी।
बाद में शाहिद बने राजा रतन सिंह
प्रभास के मना करने के बाद संजय लीला भंसाली ने राजा रतन सिंह के किरदार के लिए शाहिद को चुना। 'पद्मावत' फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी लेकिन शाहिद के फिजीक को देखते हुए राजा रतन सिंह का किरदार उन पर नहीं जमा। हालांकि इस फिल्म के रिलीज पर बहुत बवाल मचा था लेकिन बाद में फिल्म को रिलीज कर दिया गया।