रिलीज हुआ बहुचर्चित फिल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर, बाला साहेब ठाकरे के अंदाज में छाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी By Sangya Singh 25 Dec 2018 | एडिट 25 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज की जाएगी। आपको बता दें, बाल ठाकरे को 'मराठी मानुष' और हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है। ठाकरे की बायोपिक फिल्म को शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने ही इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। 2 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हूबहू बाल ठाकरे लग रहे हैं। पेंटिंग करने से लेकर राजनीति में उतरने तक की कहानी को ट्रेलर में दिखाने की कोशिश की गई है। नवाज़ ने सीखी मराठी बता दें, फिल्म में अपने किरदार को हकीकत से ज्यादा से ज्यादा करीब ले जाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मराठी भाषा सीखी थी। ट्रेलर की शुरुआत उस वक्त के दृश्यों से होती है जब बॉम्बे में अराजकता का माहौल था। बात-बात पर दंगे हो जाया करते थे और पुलिस प्रशासन दंगाइयों के जूते की नोंक पर हुआ करता था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह बाल ठाकरे ने लोगों के बीच जाकर उनकी तकलीफ को समझा और फिर उन दिक्कतों को हल करने का बीड़ा उठाया। बाल ठाकरे की तत्कालीन गृह मंत्री मोरार जी देसाई के साथ वैचारिक टक्कर को भी ट्रेलर में दिखाया गया है। मोरार जी देसाई के अलावा इंदिरा गांधी के किरदार को भी बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है। CBFC के जताई आपत्ति इसके अलावा बाबरी मस्जिद विध्वंस में भी बाल ठाकरे का नाम आया था जिसे लेकर उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ा था। कोर्ट की सुनवाई के सीक्वेंस को भी ट्रेलर में जगह दी गई है। वहीं, सेंसर बोर्ड ने मूवी के कुछ सीन्स पर ऑब्जेक्शन किया है। खबरों के मुताबिक, निर्माताओं और सेंसर के बीच आपसी सहमति के बाद दो ऑडियो मोडिफिकेशन किए गए हैं। #bollywood news #Sanjay Raut #Bollywood Film #bollywood actor #Biopic Film #bala saheb thakeray #bala saheb thakeray biopic #thakeray trailer release हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article