Advertisment

आयुष्मान खुराना को किस बात की मिल रही है बधाईयाँ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आयुष्मान खुराना को किस बात की मिल रही है बधाईयाँ

अभिनेता आयुष्मान खुराना को शुक्रवार को सुबह से सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला जारी है, पर बधाई कीस बात पर मिल रही है यह एक गहरा राज है। क्योंकि आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर मिली बधाईओं का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, आखिर किस वजह से आयुष्मान ने यह बधाईया स्वीकार नहीं की है।

Advertisment

आयुष्मान को बधाई देने का सिलसिला शुक्रवार सुभह अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा से शुरू हुआ उसके बाद सोशल मीडिया और ट्विटर पर सेलिब्रिटीज ने भी बधाईया तो दी पर उन्हें पता नहीं था की बधाई किस बात के लिए दी जा रही है, आयुष्मान को बधाई अभिनेत्री आलिया भट्ट  स्वरा भास्कर, भूमि पेडनेकर, फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता, निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी समेत अनेक सेलेब और मीडिया कर्मियों ने आयुष्मान को बधाई तो दी ही साथ में पूछा भी बधाई आखिर किस बात के लिए है। आयुष्मान ने मिल रही बधाई पर अजीब तरह से रिएक्ट किया है, उन्होंने सानिया मल्होत्रा को ट्वीट  करते हुए कहा  यार तूने ये क्या कर दिया और साथ ही गुस्से वाला इमोजी डाला, ट्विटर पर हुई इस हलचल से सब में बहुत उत्सुकता बढ़ गयी है।

Advertisment
Latest Stories