/mayapuri/media/post_banners/2d39035c74a34f02afcc3fdaaf5cc631abe1efcab4f598f0168b384fa8b7ed68.png)
Mrunal Thakur and Badshah Dating: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की दिवाली पार्टी में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और बादशाह (Badshah) की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. दिवाली पार्टी में दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप (Mrunal Thakur and Badshah Dating) की खबरें आने लगीं. वहीं इन सब खबरों के बीच अब बादशाह ने सोशल मीडिया पर डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट शेयर किया है.
बादशाह ने मृणाल संग डेट करने पर तोड़ी चुप्पी
/mayapuri/media/post_attachments/c405e44923e8f1fa5715c8c4a805c6a0f7eea8a70ba70e9674b5d369492855c9.jpg)
मंगलवार, 14 नवंबर की सुबह बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि इंटरनेट को निराश करने के लिए उन्हें खेद है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर मृणाल ठाकुर के साथ डेटिंग की अफवाहों का जिक्र नहीं किया , लेकिन उन्होंने लिखा कि यह वह नहीं है जो हर कोई सोच रहा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "प्रिय इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है".
जानिए क्या हैं पूरा मामला?
/mayapuri/media/post_attachments/b14d620c319fb205d7a8da39053a22627d5ff7cd20c8df5c417f5c8ede84fd8d.jpg)
दरअसल, 11 नवंबर 2023 को शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में मृणाल ठाकुर और बादशाह भी शामिल हुए थे. दोनों को एक साथ पार्टी से निकलते देखा गया था. इतना ही नहीं, पार्टी से निकलते वक्त मृणाल और बादशाह ने एक-दूसरे का हाथ थामा. इसके बाद मृणाल अपनी कार में बैठकर चली गईं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे.
मृणाल ठाकुर का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/84e313f9f8b5720a7d4de0516dd121aecafe0e5c6ed1b102eae740970e242c7c.jpg)
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो तबरेज़ नूरानी की 2018 की फिल्म लव सोनिया से हिंदी फिल्म में डेब्यू करने वाली मृणाल ठाकुर को आखिरी बार ईशान खट्टर अभिनीत पिप्पा में देखा गया था. यह फिल्म, जिसमें प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ी गई गरीबपुर की लड़ाई की एक रोमांचक कहानी है. आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित, फिल्म का प्रीमियर 10 नवंबर को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर हुआ.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)