
‘बाहुबली’ के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अब पूरी दुनिया में छा गए हैं। देश हो या विदेश हर जगह उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है। बाहुबली के बाद से अब तक प्रभास की दूसरी कोई भी फिल्म सामने नहीं आई है। लेकिन अब बहुत जल्द वो अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, अब प्रभास से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आ रही है।
बाहुबली एक्टर प्रभास बहुत जल्द फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, इस वक्त प्रभास और उनकी टीम एक बड़े मोटरबाइक ब्रांड से मल्टी-कोर डील पर बात चल रही है पैन इंडिया कैंपेन के लिए। कंपनी का मानना है कि प्रभास पूरे भारत में बहुत पसंद किया जाता है। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का कई रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें, प्रभास ने खुद इस ब्रांड के लिए अपनी रूचि दिखाई है।
/mayapuri/media/post_attachments/e6d520237f1298d8bdc61bb2d4aa24ac0e8954cbea81aa232aaafa23c22c4d47.jpg)
आपकी बता दें कि, प्रभास बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है हिंदी, तमिल और तेलुगू. हाल ही में ये भी खबर आ रही थी कि वो बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1e31fdd20c9c05edce5ae3fd4b3ab14d3b17d5ae6dea9690f80e3361c248432d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)