Advertisment

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

छोटे पर्दे की अभिनेत्री अविका गोर ने 'बालिका वधू' सीरियल से घर-घर में पहचान बना ली है. आनंदी के किरदार से अविका बहुत फेमस हुईं.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

अविका गोर को प्रसनल लाइफ में भी हिरो मिल गया है. जी हां, सही सुना आपने. अभिनेत्री को अपना ब्वॉयफ्रेंड मिल गया है.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

उन्होंने इस खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस खुशी को शेयर की है.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

अविका ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरे शेयर की हैं. और एक नोट भी लिखा है.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

इस तस्वीर में अविका के साथ मिलिंद चंदवानी हैं, जो उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि  La Vie En Rose – यह फ्रेंच गीत है. इसका मतलब होता है ज़िंदगी ख़ूबसूरत है.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

उन्होंने आगे लिखा है- मेरी दुआओं का उतर मिल गया. मुझे मेरे जींदगी का प्यार मिल गया है, यह दयालु इंसान मेरा है और मैं हमेशा के लिए उसकी हूं. हम सभी को एक साथी की ज़रूरत होती है, जो हमें समझे, विश्वास करे, प्रेरित करे, बढ़ने में मदद करे और सच में हमारी परवाह करे. लेकिन कई लोगों को लगता है कि ऐसा साथी मिलने असंभव है. इसलिए यह सपने जैसा लगता है, लेकिन यह हक़ीक़त है. आप सबके लिए मैं प्रार्थना करती हूं. मैं चाहती हूं कि आप सब भी वही महसूस करें, जैसा मैं आज कर रही हूं.

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor) on

मेरा दिल भर आया है और भावनाएं अनमोल है. मैं ऐसा अनुभव करवाने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूं. यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है. फिर वो आगे लिखती हैं, अभी मेरी शादी नहीं हो रही या इतना जल्दी कुछ भी नहीं है.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने तस्वीर शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा, मैं हमेशा के लिए उसकी हूं...

पर  अब लोग क्या कहेंगे वाले विचार जा चुके है. इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं इस भावना को अभी किसी के लिए महसूस करती हूं, जिसने सिर्फ मुस्कुराने के इरादे से मेरे जीवन में आया..

अविका आगे लिखती है कि इससे ज़्यादा तारीफ़ करूंगी तो मिस्टर चंदवानी चांद तक उड़ेगा. हालांकि, यह गंदा मज़ाक था, लेकिन संगत का असर है. चलो जाओ, सब ख़ुश रहो अब... मैं तुम्हें दिल की गहराइयों से प्यार करती हूं.  मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया...

Advertisment
Latest Stories