/mayapuri/media/post_banners/0db23968fb0ef4e913ac2a225c20af5b5e8a9619114a5eda04ddc2af74b8f0c2.png)
Bastar: सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी ने काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरी थी. निर्देशक सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) ने अपने अगले प्रोजेक्ट बस्तर के लिए हाथ मिलाया है. वहीं मेकर्स द्वारा उनकी अगली फिल्म का टाइटल भी रिलीज कर दिया गया हैं. इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'बस्तर'
‘THE KERALA STORY’ TEAM REUNITES… ANNOUNCE ‘BASTAR’… After the #Blockbuster success of #TheKeralaStory, producer #VipulAmrutlalShah and director #SudiptoSen reunite for a new film, titled #Bastar… 5 April 2024 release… OFFICIAL POSTER… pic.twitter.com/QU9npVQgKR
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2023
आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) देने के बाद निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह एक फिर नई फिल्म 'बस्तर' (Bastar) के साथ वापस आ चुके हैं. वहीं सोमवार को मेकर्स द्वारा इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट भी जारी कर दी गई हैं. मेकर्स ने आगामी फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, "द केरला स्टोरी' टीम फिर से एकजुट 'बस्तर' की घोषणा. #TheKeralaStory की #ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, निर्माता #विपुलअमृतलाल शाह और निर्देशक #सुदिप्तोसेन एक नई फिल्म के लिए फिर से एकजुट हुए, जिसका नाम #Bastar है. 5 अप्रैल 2024 को रिलीज आधिकारिक पोस्टर".
फिल्म 'बस्तर' इस दिन होगी रिलीज
विपुल अमृतलाल शाह, 'आंखें', हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, 'वक्त', 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज किंग', 'द केरल स्टोरी', सनक, ब्लैकबस्टर वेब शो ह्यूमन जैसी फिल्मों के साथ अपनी फिल्मोग्राफी के लिए पॉपुलर हैं. वहीं फिल्म बस्तर का निर्माण लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. जबकि फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म द केरला स्टोरी की बात करें तो फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. उनकी इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया. फिल्म द केरला स्टोरी 303.97 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही.