/mayapuri/media/post_banners/1f453c8f77dc258e89dcbbcbb32165617844b8e3082020c9342cb9cd0700aef7.jpg)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस मचअवेटेड फिल्म में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, रवि किशन नोरा फतेही और क्रांति प्रकाश झा ने अहम किरदार निभाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉन से पहले ये फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।
खबरों के मुताबिक, बाटला हाउस जॉन अब्राहम से पहले एक्टर सैफ अली खान को ऑफर की गई थी। हालांकि उनके और निर्देशक निखिल आडवाणी के बीच तालमेल नहीं बैठा, जिसके चलते ये फिल्म जॉन को दे दी गई। बता दें कि फिल्म बाटला हाउस की कहानी दिल्ली के जामिया नगर में साल 2008 में हुए विवादित एनकाउंटर की घटना पर आधारित है।
डायरेक्टर निखिल आडवाणी जॉन के साथ फिल्म सत्यमेव जयते में पहले भी काम कर चुके हैं और उन्हें लगा कि इस रोल के लिए जॉन उपयुक्त रहेंगे। इसलिए बाद में उन्होंने ये रोल जॉन को दे दिया।' खबर है कि जिस घटना पर फिल्म बाटला हाउस बनाई गई है उसके दो आरोपियों ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी।