रुपहले परदे पर हो या असल जिंदगी में, दफ्तरों में महिलाओं से भेदभाव अब भी होता है- मंदिरा बेदी By Mayapuri Desk 05 Sep 2019 | एडिट 05 Sep 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर अब तक ऐसे कितने मामलों के बारे में आपने सुना है कि जब किसी कॉरपोरेट ऑफिस में महिला कर्मचारी का प्रमोशन टलता आ रहा हो और हर बार उसका हक किसी पुरुष सहयोगी को मिल गया हो। या आपने उन मामलों के बारे में भी सुना होगा, जहां कोई महिला ड्राइवर या मैकेनिक बनकर अपनी रोजी-रोटी कमाना चाहती हो, लेकिन हमारा पुरुष प्रधान समाज उन्हें इसकी इजाजत न दे रहा हो। अब तो बॉलीवुड भी खुले तौर पर कहने लगा है कि समाज में महिलाओं और पुरुषों के वेतन में असमानता है और दफ्तरों में महिलाओं और पुरुषों के आधार पर भेदभाव होता है। एमएक्स प्लेयर का “किसका होगा थिंकिस्तान सीजन-2” ऑफिस में होने वाली राजनीति, प्रफेशनल होड़, दुश्मनी और दफ्तरों में महिलाओं से किए जाने वाले भेदभाव को उभारने वाला एक रोमांचक ड्रामा है। एमएक्स ओरिजिनल सीरीज के “किसका होगा थिंकिस्तान” में मंदिरा बेदी एक आदर्श बॉस की भूमिका निभा रही हैं। उनका किरदार न केवल हिम्मती, साहसी और दृढ़ है, बल्कि वह स्वभाव से विनम्र भी है। बॉस में आपके लिहाज से जो सारे गुण होने चाहिए, वह सारे मंदिरा के किरदार में हैं। हालांकि मंदिरा का मानना है कि चाहे वह इस सीरीज में दिखाई गई ऑफिस की जिंदगी हो या असल जिंदगी हो, यह हकीकत है कि अब भी ऑफिस में महिलाओं के साथ भेदभाव के मामले सामने आते हैं। मंदिरा ने इस विषय पर कहा, “अगर व्यापक रूप से देखा जाए तो वर्कप्लेस पर अब भी भेदभाव का बर्ताव होता है। आज की तारीख में भी दफ्तरों में लैंगिक असामानता के बीच इस बात से थोड़ी उम्मीद जागती है कि महिलाएं आज संघर्ष कर अपना मुकाम वापस हासिल कर रही हैं। वह रुकावटों की परवाह किए बिना लगातार सफलता हासिल कर रही हैं। मैं इस सीरीज में बॉस का रोल निभा रही हूं, जो मेहनती है, खुद्दार है और साहसी है। उसे यह अच्छी तरह से पता है कि अपने कर्मचारियों को किस तरह प्रोत्साहित करना है। वह अपने कर्मचारियों के अच्छे काम की तारीफ करती है। उनको रचनात्मक फीडबैक देती है। मैं सोचती हूं कि अगर एक भी महिला को हमारी सीरीज देखकर अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होने की प्रेरणा मिली तो हम सभी लोगों के सीरीज बनाने का मकसद हल हो जाएगा।” “किसका होगा थिंकिस्तान सीजन-2” में एडवरटाइजिंग की दुनिया की कड़वी सच्चाइयों को देखने के लिए तैयार हो जाइए। मशहूर ऐड फिल्म मेकर एन. पद्मकुमार के निर्देशन में बनाई वेब सीरीज के इस सीजन में कई भावनाओं का संगम आपको देखने को मिलेगा। इसमें ऑफिस के भीतर ही लैंगिक रूढ्विादिता,आपसी दुश्मनी, दोस्ती, प्यार धोखा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दिखाया गया है। “किसका होगा थिंकिस्तान” सीजन-2 की 6 सितंबर 2019 से एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीमिंग होगी! #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Mandira Bedi #Thinkstan Season 2 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article