शीजान खान (Sheezan Khan) पर अब भी अपनी को-एक्टर तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले को लेकर हाल ही में आरोपी शीजान खान को कोर्ट ने एक्टर के काम को देखते हुए विदेश यात्रा की अनुमति दी और पासपोर्ट भी लोटाया हैं. लेकिन इसके बाद भी एक्टर की मुसिबते कम नही हो रही हैं.
शीजान खान को टीवी के सबसे पॉपुलर टीवी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) सीजन-13 का हिस्सा बनने वाले हैं. इस स्टंट शो के लिए शीजान खान, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और उनकी टीम के साथ विदेश जाने वाले हैं. इस बात से नाराज़ होकर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने चैनल और शो के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा की मां का यह मानना है कि किसी आरोपी जिसको अभी कोर्ट से सिर्फ जमानत ही मिली हो उसे कोई चैनल किसी शो में कैसे ले सकता हैं. तुनिषा शर्मा की मां ने इस फैसले से नाराज़ होकर चैनल को लिगल नोटिस भेजा है. इसकी पुष्टी तुनिषा के अंकल पवन शर्मा ने की उन्होंने कहा कि हां यह सच है हमने चैनल को लिगल नोटिस भेजा है.
आगे वह बताते है कि अभी जिसपर कैस चल रहा है. चार्चशीट उसके खिलाफ हैं. चैनल उसे कैसे काम दे सकता है. शीजान खान को सिर्फ जमानत मिली है केस अभी चल रहा है. इस बीच अचानक ही इतने बड़े शो का हिस्सा बनने का ऑफर भी मिल गया. किसी बेस पर किया है. चैनल टीआरपी के लिए एक आरोपी को प्रमोट कर रहा हैं.
इसी के साथ आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' (Ali Baba - Dastaan-e-Kabul) सीरियल में एक्टिंग करती थी. एक्ट्रर ने सेट पर ही खुद को फंसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद तुनिषा शर्मा की मां ने उसके बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. जिसके तहत शीजान खान को पुलिस ने धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. एक्टर को कई महीनों बाद वसई कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी हैं.